संसद भवन के ऑडिटोरियम में मंगलवार को भाजपा नीत एनडीए संसदीय दल (NDA Parliamentary Party Meeting) की अहम बैठक आयोजित हुई। इस मौके पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बैठक में पहुंचे, तो एनडीए सांसदों ने ‘हर हर महादेव’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) और ‘ऑपरेशन महादेव’ (Operation Mahadev) की सफलता को लेकर पीएम मोदी को सम्मानित भी किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
संसद में विपक्ष की रणनीति पर पीएम मोदी का तंज
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने बैठक में विपक्ष की रणनीति पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर चर्चा की मांग कर गलती की, जिससे उनकी ही फजीहत हुई। पीएम ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘ऐसा विपक्ष कहां मिलेगा जो खुद ही अपना पैर पत्थर पर मारता हो।’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘यह हमारा फील्ड है, भगवान हमारे साथ है।’
Also Read- ‘हथियारों पर घमंड करने वाले मलबे के नीचे…’, बीकानेर में पाकिस्तान पर भड़के पीएम मोदी
राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का जिक्र
पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर सुप्रीम कोर्ट की हालिया टिप्पणी का भी हवाला दिया। उन्होंने कहा, ‘जब सुप्रीम कोर्ट ने ही कह दिया, तो हम क्या कहें? यह तो ‘आ बैल मुझे मार’ वाली बात हो गई।’ पीएम के अनुसार, कोर्ट की टिप्पणी से विपक्ष की स्थिति और खराब हो गई है।
अमित शाह की गृह मंत्री के तौर पर भूमिका की सराहना
प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भी खुले दिल से तारीफ की। उन्होंने कहा कि ‘लालकृष्ण आडवाणी के बाद अमित शाह सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री रहे हैं और यह तो अभी शुरुआत है।’ पीएम ने सभी एनडीए सांसदों से तिरंगा यात्रा और खेल दिवस जैसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की।
Also Read- ‘किसी भी आतंकी हमले को युद्ध माना जाएगा…’, मोदी सरकार का बड़ा फैसला
ऑपरेशन सिंदूर और महादेव पर प्रस्ताव पारित
बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता पर एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें भारत के सशस्त्र बलों के साहस और समर्पण की सराहना की गई। पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और अमेरिका द्वारा टीआरएफ को आतंकवादी संगठन घोषित करने को भारत की कूटनीतिक सफलता बताया गया।
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी बनी रणनीति
यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब संसद के मानसून सत्र में अब तक कोई विधायी कार्य नहीं हो सका है। इसके अलावा उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया भी 7 अगस्त से शुरू हो रही है और नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। यदि विपक्ष उम्मीदवार खड़ा करता है, तो 9 सितंबर को चुनाव कराए जाने की संभावना है। ऐसे में एनडीए इस बैठक के जरिए आगे की रणनीति पर मंथन कर रहा है।