‘बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया…’, NDA की प्रचंड जीत पर बोले PM मोदी

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों में एनडीए (NDA) प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है और बीजेपी (BJP) इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर सामने आई है। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ‘जय छठी मैया’ के साथ अपना भाषण आरंभ किया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने मतदान और समर्थन दोनों में ‘गर्दा उड़ा दिया’ और एनडीए पर बड़ा भरोसा जताया है।

‘यह प्रचंड जनादेश, जनता के अटूट विश्वास की जीत’

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने विकसित और समृद्ध बिहार के सपने के लिए मतदान किया है। उन्होंने याद दिलाया कि प्रचार के दौरान उन्होंने रिकॉर्ड वोटिंग की अपील की थी, जिसे जनता ने पूरा किया। पीएम ने कहा कि बिहार ने एनडीए को विशाल विजय देकर यह साबित कर दिया कि राज्य में फिर एक बार एनडीए की सरकार बनेगी। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘कट्टा सरकार’ अब कभी बिहार में लौटकर नहीं आएगी।

Also Read: ‘चमचमाते टेंट, लाखों की मिठाइयां, 56 भोग…’, मतगणना के पहले ही बाहुबली अनंत सिंह के घर पर भव्य तैयारियां

महिला–युवा आधारित ‘सकारात्मक MY फार्मूला’ की हुई जीत

मोदी ने कहा कि इस बार लोगों ने निर्भय होकर मतदान किया है और 2010 के बाद का सबसे बड़ा जनादेश एनडीए को मिला है। उन्होंने महागठबंधन पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता ने उनके ‘MY फार्मूले’ को नकारते हुए महिला (M) और युवा (Y) के समर्थन पर आधारित नया, सकारात्मक MY फार्मूला गढ़ दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार युवाओं की ऊर्जा से भरा हुआ राज्य है और हर समुदाय, हर वर्ग के युवाओं ने इस जनादेश में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

जंगलराज की वापसी नहीं होगी:पीएम मोदी

मोदी ने बिहार की जीत को माताओं–बहनों का आशीर्वाद बताया और कहा कि अब राज्य में जंगलराज की वापसी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में तुष्टिकरण की राजनीति की जगह संतुष्टीकरण और सर्वांगीण विकास को जनता ने चुना है। बीजेपी मुख्यालय पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने पारंपरिक बिहारी अंदाज़ में गमछा लहराकर समर्थकों का अभिवादन किया, जिसके बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें मखाने की माला पहनाकर स्वागत किया।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)