विदेश में बसने का सपना देखने वालों सावधान, शादी के नाम पर किया जा रहा फरेब

अगर आप भी ऑस्ट्रेलिया में बसने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए. ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने उनके देश में बसने के इच्छुक भारतीयों को सलाह दी है कि वो फर्जी शादी के घोटाले से बच कर रहें. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में फर्जी शादी कराने वाले सिडनी के गिरोह का पर्दाफ़ाश ऑस्ट्रेलियन बॉर्डर फोर्स (एबीएफ) ने किया था. इसमें एक 32 साल के भारतीय को पकड़ा गया था जो की इस फर्जीवाड़े का मुख्यारोपी था.

 

इस मामले में अब दिल्ली स्थित ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग ने इस मसले पर ‘चेतावनी’ नाम से एक बयान जारी किया है. उच्चायोग द्वारा जारी बयान के अनुसार, ”एबीएफ ने 164 विदेशी नागरिकों का पार्टनर वीजा हासिल करने का आवेदन खारिज कर दिया, क्योंकि ये लोग फर्जी शादी गिरोह से जुड़े हुए थे. इस स्कैम से जुड़े किसी भी व्यक्ति को ऑस्ट्रेलिया में स्थाई रूप से रहने की अनुमति नहीं दी गई. कुछ लोगों ने तो गिरोह को काफी पैसा भी दिया था.”

 

Related image

 

शादी का झांसा देखर फंसाने वाले इस गिरोह के बारे में हाई कमीशन के बताया, ”गलत तरीके से शादी कराना किसी भी राष्ट्रीयता के लोगों के लिए नया नहीं है. यह गिरोह दक्षिण एशियाई लोगों को स्थायी रूप से ऑस्ट्रेलिया में बसने का झांसा देकर फर्जी शादी कराता है.”

 

Image result for indian couple s

 

गौरतलब है कि स्कैम से जुड़े लोग उन शादी के लिए उन ऑस्ट्रेलियन महिलाओं को निशाना बनाते हैं जिनकी आर्थिक हालत कमजोर होती हैं. भारतीयों के लिए विदेश में बसने के लिए ऑस्ट्रेलिया कई लोगों की पहली पसंद है.

 

Also Read : सरकार करेंगी पोर्न देखने वालों की निगरानी, सूचना देने वाले को मिलेगा लाखों रुपये इनाम

 

एबीएफ के कार्यकारी जांचकर्ता क्लिंटन सिम्स ने बताया कि ये गिरोह में शामिल लोग पहले इन महिलाओं से शादी का वादा करते हैं और ये भी विशवास दिलाते हैं कि शादी करने के बाद उन्हें अच्छा पैसा मिल जाएगा. सिम्स ने कहा, ” वीजा सिस्टम की वैधता बरकरार रखने के लिए हम पूरी कोशिश कर रहे हैं. अगर कोई भी फर्जी शादी कराने वाला पाया गया तो उस पर आपराधिक केस चलेगा.”

Also Read : लाइफ पार्टनर के साथ बेड पर परफेक्ट सेक्सुअल केमेस्ट्री बनाने के लिए अपनाएं ये तीन असरदार टिप्स

 

 

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )