Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की बेटी, रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने शुक्रवार को पार्टी और परिवार में चल रही राजनीतिक खींचतान पर एक बार फिर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार (16 जनवरी 2026) को पार्टी के सांसदों के साथ अहम बैठक की। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन की करारी हार के बाद पार्टी के भीतर लगातार समीक्षा बैठकों का दौर जारी है। जिस पर बिना किसी का नाम लिए, रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया है।
रोहिणी आचार्य का एक्स पोस्ट
समीक्षा का दिखावा करने से ज्यादा जरूरी ‘खुद’ आत्म – मंथन ‘ करने और जिम्मेदारी लेने की है , ‘अपने’ इर्द – गिर्द कब्ज़ा जमाए बैठे चिन्हित ‘गिद्धों’ को ठिकाने लगाने का साहस दिखाने के बाद ही किसी भी प्रकार की समीक्षा की सार्थकता साबित होगी…
बाकी तो ये जो पब्लिक है न , वो सब जानती…
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 16, 2026
रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘समीक्षा का दिखावा करने से ज्यादा जरूरी ‘खुद’ आत्म – मंथन ‘ करने और जिम्मेदारी लेने की है , ‘अपने’ इर्द – गिर्द कब्ज़ा जमाए बैठे चिन्हित ‘गिद्धों’ को ठिकाने लगाने का साहस दिखाने के बाद ही किसी भी प्रकार की समीक्षा की सार्थकता साबित होगी. बाकी तो ये जो पब्लिक है न , वो सब जानती-समझती ही है।

















































