‘तो पूरे भारत में BJP की नींव हिला दूंगी…’, SIR पर ममता बनर्जी का चुनाव आयोग और भाजपा पर तीखा वार

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक बार फिर चुनाव आयोग (EC) और बीजेपी पर करारा हमला बोला। बोनगांव में आयोजित एक रैली में उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग अब निष्पक्ष नहीं रहा और वह ‘बीजेपी कमीशन’ बन चुका है। ममता ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखकर हाल ही में जारी दो चुनाव संबंधी निर्देशों पर तत्काल हस्तक्षेप की मांग भी उठाई।

SIR प्रक्रिया पर गंभीर आपत्तियाँ

रैली के दौरान ममता बनर्जी ने SIR प्रक्रिया को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि एसआईआर के बाद जब मतदाता सूची का मसौदा सार्वजनिक होगा, तो लोगों को चुनाव आयोग और बीजेपी द्वारा ‘जबरन पैदा की गई आपदा’ का सामना करना पड़ेगा। ममता के अनुसार, यह प्रक्रिया जनता के अधिकारों पर सीधा हमला करती है और लोकतांत्रिक ढांचे के लिए खतरा बन सकती है।

बीजेपी को दी कड़ी चेतावनी

अपने भाषण में ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह राजनीतिक रूप से उनका मुकाबला नहीं कर सकती, इसलिए प्रशासनिक प्रक्रियाओं का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीजेपी बंगाल में उन्हें निशाना बनाने की कोशिश करेगी, तो वह पूरे देश में उसकी ‘नींव हिला देंगी’। उनका कहना था कि जनता और लोकतंत्र के खिलाफ किसी भी साजिश को वह बर्दाश्त नहीं करेंगी।

बिहार चुनाव और SIR का संबंध

ममता बनर्जी ने यह दावा भी किया कि बिहार चुनाव के नतीजे एसआईआर की वजह से प्रभावित हुए और विपक्ष समय रहते बीजेपी की रणनीति को समझ नहीं पाया। उन्होंने दोहराया कि यदि SIR प्रक्रिया को दो या तीन वर्षों में शांतिपूर्वक और व्यवस्थित तरीके से किया जाए, तो उनकी सरकार हर आवश्यक संसाधन देने को तैयार है, पर वर्तमान रूप में इसे लागू करना जनता के हित के खिलाफ है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)