तहव्वुर राणा को बिरयानी खिलाने की जरूरत नहीं…’, 26/11 अटैक के हीरो बोले- तुरंत फांसी दो

26/11 मुंबई आतंकी हमले (26/11 Mumbai Attack) के दौरान कई लोगों की जान बचाने वाले मोहम्मद तौफीक, जिन्हें ‘छोटू चायवाले’ के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) की भारत वापसी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। तौफीक ने कहा, “भारत को कसाब की तरह तहव्वुर राणा को कोई विशेष सुविधा नहीं देनी चाहिए , न तो अलग सेल, न बिरयानी, न ही कोई अलग सुविधा।”

आतंकवादियों के लिए अलग कानून की जरूरत

तौफीक ने आगे कहा कि आतंकवादियों से निपटने के लिए भारत को अलग और सख्त कानूनों की आवश्यकता है। उन्होंने मांग की कि ऐसे मामलों में निर्णय तेजी से हो और दोषियों को 2-3 महीने में फांसी दी जानी चाहिए।

Also Read- आज भारत लाया जाएगा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा, वापसी से होंगे बड़े खुलासे

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज याचिका 

7 अप्रैल 2025 को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा की वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें उसने भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग की थी। इससे पहले 20 मार्च को राणा ने अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स के समक्ष आपातकालीन आवेदन दायर किया था, जिसे अस्वीकार कर दिया गया।

एनआईए ने दर्ज किया था मामला

भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने नवंबर 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले के बाद तहव्वुर राणा के खिलाफ आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया था। इस भीषण हमले में 160 से अधिक लोग मारे गए थे और यह भारतीय इतिहास के सबसे घातक आतंकी हमलों में से एक माना जाता है।

Also Read- 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण से बचने की कोशिश नाकाम, कोर्ट ने खारिज की याचिका

अब भारत में चलेगा मुकदमा

अमेरिका से प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद तहव्वुर राणा पर भारत में मुकदमा चलेगा। सुरक्षा एजेंसियों की नजरें अब उसकी भारत वापसी और कानूनी कार्यवाही पर टिकी हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )