IPL 2022 : हर मैच का आंखों देखा हाल बताएंगें क्रिकेट के ये 10 धुरंधर, आज से होगा आईपीएल का आगाज

आज से आईपीएल 2022 की शुरूआत होने वाली है. आज पहला मैच पिछले साल का फाइनल खेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है. इस बार के मैच में वैसे तो कई बदलाव हुए हैं पर कुछ बदलाव बेहद खास और अहम हैं. इस बार का आईपीएल 10 टीमों के साथ खेला जाएगा, और कुल 74 मुकाबले होंगे. वहीं हर मैच का आंखों देखा हाल बताने की जिम्मेदारी 10 दिग्गजों को दी गई है. इनमें से कई दिग्गज खिलाड़ी पहले से ही कमेंट्री करते रहे हैं वहीं कईयों को पहली बार ये जिम्मेदारी मिली है.

कमेंट्री पैनल में शामिल होंगे ये 10 दिग्गज

जानकारी के मुताबिक, इस बार आईपीएल 2022 के कमेंट्री पैनल में रवि शास्त्री, सुरेश रैना, आकाश चोपड़ा, मोहम्मद कैफ, जतिन सप्रू, निखिल चोपड़ा, इरफान खान, पीयूष चावला, हरभजन सिंह और धवल कुलकर्णी का नाम शामिल है. ये 10 खिलाड़ी आपको हर मैच का आंखों देखा हाल बयां करेंगे.

रवि शास्त्री इनमें से सबसे अनुभवी कमेंटेटर हैं. वहीं धवल कुलकर्णी सबसे युवा कमेंटेटर होंगे. राज्यसभा सांसद बनने के बाद हरभजन सिंह पहली बार आईपीएल की कमेंट्री करेंगे. इस दौरान सुरेश रैना और धवल कुलकर्णी पहली बार आईपीएल में कमेंट्री करते नजर आएंगे. इसके साथ ही रवि शास्त्री लंबे समय बाद माइक के साथ अपना कमाल दिखाएंगे. आकाश चोपड़ा और जतिन सप्रू जैसे लोकप्रिय कमेंटेटर पहले से ही इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं

आईपीएल 2022 में हुए हैं कई बदलाव

1) आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अगर कोई बल्लेबाज़ कैच आउट होता है, तो उसकी जगह नया बल्लेबाज़ ही आकर स्ट्राइक लेगा चाहे कैच आउट होने से पहले दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को क्रॉस (पार) ही क्यों ना कर लिया हो. हालांकि अगर आखिरी गेंद पर कोई खिलाड़ी कैच आउट होगा तो फिर स्ट्राइक बदली जाएगी.

2) इस आईपीएल एडिशन से पहले टीम्स को टूर्नामेंट में हर इनिंग में सिर्फ एक-एक DRS मिलता था लेकिन बीसीसीआई ने इस बार इसमें भी बदलाव किया है. आईपीएल 2022 में प्रत्येक पारी में एक टीम को 2 डीआरएस यानी रिव्यु दिए जाएंगे.

3) कोरोना वायरस के चलते अगर आईपीएल 2022 में किसी टीम में कोरोना के ज़्यादा मामले आते हैं और वो टीम मैदान पर अपनी प्लेइंग 11 नहीं उतार पाती तो, मैच को रीशेड्यूल कर दिया जाएगा. अगर मैच रीशेड्यूल नहीं होता तो फिर इस मामले को तकनीकी समिति के पास भेजा जाएगा, और जो फिर तकनीकी समिति निर्णय लेगी उसी को माना जाएगा. हालांकि पहले ऐसा नहीं था, अगर पहले मैच रीशेड्यूल नहीं हो पाता था तो विपक्षी टीम को 2 अंक देकर मैच का विजेता घोषित कर दिया जाता था.

4) इसी के साथ भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सुपर ओवर को लेकर भी एक नया नियम लागू किया है. अगर प्लेऑफ या फाइनल में इस साल मैच टाई होता है और अगर सुपर ओवर की किसी कारण स्थिति नहीं बनती या एक सुपर ओवर खेलने के बाद दूसरे सुपर ओवर की स्थिति नहीं बनी और नतीजा नहीं निकलता तो लीग स्टेज में जो टीम ऊपर होगी उसको विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

Also Read : IPL 2022: एमएस धोनी ने छोड़ी कप्तानी, रवींद्र जडेजा को मिली CSK की कमान

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )