योगी सरकार की तरफ से यूपी के 31 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया गया है। इन सभी की डीपीसी हाल ही में संपन्न हुई थी। इनकी तैनाती का आदेश जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।। योगी सरकार की तरफ से इसकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है। पदोन्नति के जारी आदेशों में कई ऐसे नाम हैं जिन्होंने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर कार्यकुशलता का परिचय दिया है। आईपीएस के प्रमोशन के आदेश के मुताबिक दो आईपीएस को एडीजी‚ छह को आईजी‚ आठ को ड़ीआईजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है जबकि 31 अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है।
ये अफसर बने डीआईजी
जानकारी के मुताबिक, भगवान स्वरूप स्वरुप और अमित चंद्रा एडीजी बने, आरके भारद्वाज, उपेंद्र अग्रवाल, रविंद्र गौड़, दीपक कुमार, सुभाष चंद्र दुबे, अखिलेश कुमार IG बने है। जौनपुर एसपी अजय साहनी को डीआईजी पद पर प्रमोट किया गया। बरेली एसएसपी अखिलेश चौरसिया व अयोध्या एसएसपी मुनीराज भी डीआईजी बने, केशव चौधरी, अनीस अहमद अंसारी भी डीआईजी बने, एस चिनप्पा, दिनेश कुमार पी, बबलू कुमार भी DIG बने है।
उत्तर प्रदेश में 47 #IPS अधिकारियों के हुए प्रमोशन, 2 IPS IG से #ADG बने, 6 आईपीएस DIG से IG बने, 8 #आईपीएस SSP से DIG बने, 2010 बैच के 31 IPS अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड दिया गया। pic.twitter.com/vkec1aM4Hc
— Danish Khan (@Danishk77853628) December 31, 2022
इनको मिला सिलेक्शन ग्रेड
31 IPS अफसरों को सलेक्शन ग्रेड में प्रमोशन मिला। कलानिधि नैथानी, प्रभाकर चौधरी, संजीव त्यागी, पूनम, जय प्रकाश यादव, कुंतल किशोर, राठौर किरीट कुमार, हरीश चन्दर, सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज,सत्येंद्र कुमार, शिव हरि मीणा, शैलेश कुमार यादव, मिर्जा मंजर बेग, राहुल राज, शफीक बेग, राधेश्याम, संजय सिंह, राम किशनू, राजकमल यादव, राकेश पुष्कर, मनोज सोनकर, कुलदीप नारायण, मनीराम सिंह, किरण यादव, सुरेंद्र बहादुर, शहाब रशीद खां, एस.आनन्द और राजीव नारायण मिश्रा को भी सिलेक्शन ग्रेड मिला है।