यूपी: नए साल में 54 IPS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा, जल्द जारी होगी लिस्ट

उत्तर प्रदेश में सरकार की तरफ से आईपीएस अफसरों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, आगे आने वाले साल यानी कि 2021 में यूपी कैडर के 54 आईपीएस अफसरों को प्रमोट किया जाएगा। इसकी लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। इतना ही नहीं सरकार ने इनकी प्रोन्नति का प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को भेज दिया है, ताकि किसी तरह की रोक ना लगने पाए।


इनको मिलेगा प्रमोशन

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार की परमिशन मिलने के बाद ही यूपी कैडर के 1990 बैच के चार आईपीएस अफसरों की महानिदेशक (डीजी) रैंक में प्रोन्नति हो जाएगी, जबकि सात आईजी प्रोन्नत होकर एडीजी बन जाएंगे। इसके साथ ही डीजीपी एचसी अवस्थी समेत चार आईपीएस अफसरों की सेवानिवृत्ति से रिक्त होने वाले डीजी के पदों पर वर्ष 1990 बैंच के आईपीएस संदीप सालुंके, रेणुका मिश्रा, बीके मौर्या और एसएन साबत को प्रोन्नति मिलेगी।


Also read: UP की कानून-व्यवस्था की देशभर में गूंज, टॉप-10 में शामिल हुआ ये पुलिस स्टेशन


इसके अलावा आईजी रैंक में कार्यरत वर्ष 1996 बैच के सात आईपीएस अफसरों ए. सतीश गणेश, नवनीत सिकेरा, ज्योति नारायण, विजय प्रकाश, अमिताश यश, विजय सिंह मीना व डॉ. एन. रविन्दर की एडीजी पद पर प्रोन्नति हो जाएगी। इनमें से चार आईपीएस तो नए साल की शुरुआत में ही प्रोन्नत हो जाएंगे, जबकि अन्य आगे के महीनों में होंगे। इस बैच के दो आईपीएस केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर तैनात हैं। 


लिस्ट में इनका नाम भी शामिल

वहीं दूसरी तरफ वर्ष 2003 बैच के 12 सात आईपीएस अफसरों में से सात की आईजी पद पर प्रोन्नति हो जाएगी। इस बैच के तीन आईपीएस केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर तैनात हैं, जबकि दो दिनेश चंद्र दुबे और अरविन्द सेन निलंबित चल रहे हैं। जिन सात आईपीएस अफसरों की आईजी पद पर प्रोन्नति होगी उनमें मोदक राजेश डी. राव, विजय कुमार यादव, हीरालाल, संजय कुमार, शिव शंकर सिंह, राकेश सिंह व राजेश कुमार पांडेय शामिल हैं। इसी तरह वर्ष 2007 बैच के 12 आईपीएस अफसरों में से 10 की डीआईजी पद पर पदोन्नति हो जाएगी।


साथ ही वर्ष 2007 बैच के अमित पाठक, विनोद कुमार सिंह, जोगेन्दर कुमार, प्रतिभा अंबेडकर व नितिन तिवारी समेत 10 डीजीआई पद पर प्रोन्नत हो जाएंगे। इसके अलावा 208 बैच के 10 आईपीएस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड मिलेगी, जबकि वर्ष 2017 बैच के 16 आईपीएस एसपी पद पर प्रोन्नत हो जाएंगे। इस खबर के सामने आने के बाद अफसरों में भी खुशी का माहौल हो गया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )