‘ये गालियां हर मां की बेटी का अपमान…’, कांग्रेस-RJD मंच से मिली गाली पर बोले PM मोदी

बिहार (Bihar) में हाल ही में विपक्षी दलों के एक साझा मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की दिवंगत मां हीराबेन के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। इस मुद्दे पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने इसे न केवल निजी अपमान बल्कि पूरे देश की महिलाओं का अपमान बताया।

मां ही हमारा स्वाभिमान होती है: पीएम मोदी

बिहार की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि मां सिर्फ परिवार के लिए ही नहीं बल्कि जीवन का आधार और सम्मान होती है। पीएम मोदी ने कहा, बिहार में कुछ दिन पहले जो घटना घटी, उसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। मेरी मां को कांग्रेस और आरजेडी के मंच से गालियां दी गईं। यह सिर्फ मेरी मां का नहीं बल्कि देश की हर मां-बहन-बेटी का अपमान है।

Also Read- कांग्रेस के मंच से PM मोदी को दी मां की गाली, दरभंगा पुलिस ने मोहम्मद रिज़वी को किया गिरफ्तार

भावुक हुए प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि उनकी मां अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने कहा, मेरी मां ने सौ वर्ष पूरे किए और हमें छोड़कर चली गईं। उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था। फिर भी, उन्हें अपमानजनक शब्दों से नवाजा गया। यह बेहद पीड़ादायक है।

बिहार की जनता को भी पीड़ा है: पीएम मोदी

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि यह घटना केवल उन्हें ही नहीं बल्कि बिहार की जनता को भी गहराई से आहत कर गई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह उन्होंने यह अपमान सुना, उसी तरह बिहार के लोग भी पीड़ा और दुख महसूस कर रहे हैं।

Also Read- कांग्रेस जितना देगी गाली, उतना खिलेगा कमल…’, पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर अमित शाह का काँग्रेस को जवाब

आशीर्वाद से संभालने की बात

जनसभा में उपस्थित महिलाओं का आशीर्वाद मांगते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “आज जब मैं बिहार की लाखों माताओं और बहनों के दर्शन कर रहा हूं, तो अपने दुख को आपसे साझा कर रहा हूं। आपके आशीर्वाद से ही मैं इस अपमान को सहने की ताकत पा सकूंगा।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है।)