विधानसभा चुनाव से पहले कई पुलिस अधिकारियों को जोन से लेकर जिला स्तर तक स्थानांतरित करने की तैयारी की जा रही है. जिसके तहत उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के आईपीएस अफसरों को नये साल को तोहफा दे दिया है. दरअसल, यूपी सरकार कुछ ही दिनों में 40 से ज्यादा अफसरों को प्रमोशन देने की तैयारी में है. इसके लिये 27 दिसंबर को बैठक भी बुलायी गया है. जिसके बाद प्रमोशन पाने वाले अफसरों के नाम का खुलासा कर दिया जायेगा.
लिस्ट में शामिल हो सकते हैं ये नाम
जानकारी के मुताबिक, यूपी में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव से पहले कई पुलिस अधिकारियों को जोन से लेकर जिला स्तर तक स्थानांतरित करने की भी तैयारी की जा रही है. 27 दिसंबर को विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की प्रस्तावित बैठक में पदोन्नत अधिकारियों के नामों पर मुहर लगेगी और माना जा रहा है प्रमोशन के बाद इन अफसरों को नई तैनाती मिलेगी. मीडिया रिपोर्टस की बात करें तो विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में साल 2008, 2004 और 1997 बैच के आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन पर विचार किया जा रहा है.
आईजी से एडीजी पद पर पदोन्नति के लिए 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी नवीन अरोड़ा, मोहित अग्रवाल, डॉ जीके गोस्वामी और भजनी राम मीणा के नामों पर विचार किए जाने की उम्मीद की जा रही है. वहीं 2004 बैच के तीन आईपीएस अधिकारी डीआईजी से आईजी के पद पर प्रमोट होंगे. इसमें डीआईजी डॉ प्रीतदार सिंह, लव कुमार और चंद्र प्रकाश द्वितीय का नाम शामिल है. जबकि 2008 बैच के करीब 20 अधिकारियों को एसपी से डीआईजी के पद पर प्रमोट होंगे. इसके साथ ही 14 आईपीएस अफसरों के सेलेक्शन ग्रेड देने पर भी राज्य सरकार विचार करेगी.
ये पुलिस कप्तान बनाये जा सकते हैं DIG
चर्चा है कि राज्य के सुल्तानपुर, आगरा, वाराणसी देहात, देवरिया और सीतापुर जिलों में तैनात एसपी के पद पर तैनात अफसर डीआईजी बनाए जा सकते हैं. इसके अलावा, 2009 बैच के 39 आईएएस अफसरों को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड से सेलेक्शन ग्रेड दिया जाएगा और 2013 बैच के 31 अफसरों को सीनियर टाइम स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड पे पर प्रमोशन मिल सकता है.