सर्दियों के मौसम में बच्चों का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है. इसकी वजह है कि सर्दियों में अक्सर ही बच्चे बीमार हो जाते हैं. ऐसे में ठंड की वजह से उन्हें हर तरह का जूस भी नहीं दे सकते. क्योंकि कई तरह के फलों की तासीर ठंडी होती है, जिससे वो परेशानी को और बढ़ा सकते हैं. ऐसे में हम कुछ ऐसे विंटर जूस के बारे में आपको बताते हैं जो बच्चों की सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. तो आइए जानते हैं कि विंटर में आप अपने बच्चों को किन चीजों का जूस जरूर दें.
इन जूस से बढ़ाएं बच्चों की इम्यूनिटी
अनार का जूस : अनार का जूस शरीर में खून की कमी को दूर करता है. जिस वजह से इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग होती है. इस जूस को बनाने के लिए अनार को छिल लें और इसके दानों को निकालकर जूस निकाल लें. अब इस जूस में हल्का सा काला नमक डालकर बच्चों को दें.
गाजर-टमाटर का जूस : बच्चों के लिए गाजर और टमाटर काफी फायदेमंद होता है. ये स्वाद में भी काफी अच्छा होता है. इसे बनाने के लिए आप एक गाजार और एक टमाटर लें और इसका जूस निकाल लें. अब इसमें एक छोटा टुकड़ा अदरक का डालकर पीस लें. इसके सेवन से तेजी से बच्चे की इम्यूनिटी बढ़ेगी.
गाजर, चुकंदर, सेब का मिक्स जूस : गाजर, चुकंदर और सेब फाइबर और विटामिन से भरपूर होता है. इसके रेग्युलर सेवन से इम्यूनिटी मजबूत होती है और पाचन तंत्र भी अच्छा रहता है. इसे बनाने के लिए पहले आप इन्हें छील लें औेर जूसर में डालकर इसका जूस निकाल लें. अब इसमें हल्का काला नमक डालें ताजा ताजा पीने के लिए दें.
संतरा और गाजर जूस : संतरे और गाजर का मिक्स जूस में विटामिन ए और विटामिन सी पाया जाता हैं जो इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए काफी फायदेमंद है. इसके सेवन से सिजनल बीमारियां दूर रहती हैं और बच्चों की भूख भी बढ़ती है. इसे बनाने के लिए एक गाजर और आधा संतरा लें और इसे जूसर में डालकर जूस निकाल लें. अब इसमें हल्का काला नमक मिलाएं
सेब का जूस : कई बच्चे सेब खाना पसंद नहीं करते हैं ऐसे में आप उन्हें जूस निकाल कर दे सकते हैं. इसके लिए आप जूसर में इसका जूस निकालें और इसमें हल्का सा नींबू का रस डाल दें. इसमें भरपूर फाइबर, आयरन और मैग्नीशियम और कई विटामिन्स होता है जो बच्चों के विकास में भी काफी फायदेमंद होता है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )




















































