अध्यात्म: कोरोना की दूसरी लहर ने हर किसी को खौफ में डाल दिया है जिसकी वजह से लोग फिजिकली और मेंटली दोनों तरह से इफ़ेक्ट हो रहे हैं. मन अशांत होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मन की शांति के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं. अगर आपका मन शांत है तो आप कुछ भी आसानी से सोचकर उसपर क्रिया कलाप कर सकते हैं. वहीँ यदि आपका मन अशांत है तो इससे मेन्टल हेल्थ पर काफी बुरा असर पड़ता है. तनाव, बेचैनी की वजह से कई बार लोगों को नींद तक नहीं आती है. ऐसे में मन की इस नकारात्मकता से बचने के लिए आध्यात्म एक अच्छा विकल्प है. हिंदू धर्म शास्त्रों में कई ऐसे मंत्रों का वर्णन है जोकि मानसिक शांति प्रदान करते हैं, मन को शक्ति देते हैं और मृत्यु पर भी विजय हासिल करने वाले मंत्र माने जाते हैं. महामृत्युंजय मंत्र, गायत्री मंत्र और सूर्य देव के मंत्र जातकों के जीवन में ऊर्जा का संचार करते हैं, मनोबल मजबूत बनाते हैं और हर प्रकार के भय से जातकों की रक्षा करते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इन मंत्रों के बारे में…
– त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धन्म।
उर्वारुकमिव बन्धनामृत्येर्मुक्षीय मामृतात्॥
-ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।
-ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।
-ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।
-ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः। ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ।
Also Read: भगवान विष्णु को क्यों कहते हैं नारायण?, जानिए इनसे जुड़े 3 रोचक तथ्य
Also Read: सुखी जीवन और सफलता के लिए अपनाएं महाभारत के यह 10 अनमोल वचन
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )