आज साल की शुरुआत हो रही है. हर कोई अपने अपने तरीके से नए साल का स्वागत कर रहा है. ऐसे में बहुत से ऐसे भी लोग हैं जोकि नए साल की शुरुआत किसी तरह के रिजॉल्यूशन के साथ कर रहे हैं. ऐसे में हम भी आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप खुद को आने वाले समय के लिए तैयार कर सकते हैं. आप भी अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो स्वामी विवेकानंद के 7 वचनों के साथ अपने नए साल की शुरुआत कर सकते हैं. यदि इन वचनों का आपने ईमानदारी से पालन कर लिया तो सफलता आपके कदम चूम लेगी. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
इन बातों को जीवन में उतारें
उठो और जागो और तब तक रुको नहीं जब तक कि तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते.
जो तुम सोचते हो, वो बन जाओगे. यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो, तुम कमजोर हो जाओगे, अगर खुद को ताकतवर सोचते हो, तुम ताकतवर हो जाओगे.
जब तक जीना, तब तक सीखना, अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है.
लोग तुम्हारी स्तुति करें या निंदा, लक्ष्य तुम्हारे ऊपर कृपालु हो या ना हो, तुम्हारा देहांत आज हो या युग में, तुम न्यायपथ से कभी भ्रष्ट ना हो.
जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी समय पर उसे करना ही चाहिए, नहीं तो लोगों का विश्वास उठ जाता है.
एक समय में एक काम करो और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ.
हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आप क्या सोचते हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )