भारती की गिरफ्तारी के बाद हर्ष से पूछे गए ये 10 सवाल, NCB ने रातभर की पूछताछ

एनसीबी ने शनिवार को मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के घर और उनके दफ्तर पर छापा मारा था। इस छापेमारी में भारती के घर से गांजा भी बरामद हुआ। जब टीम ने भारती और हर्ष से पूछताछ की तो दोनों ने इसके सेवन की बात को भी कबूल किया। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में हर्ष से काफी सख्ती से पूछताछ की गई। इस पूछताछ में दस अहम सवाल थे जिनके जबाव एनसीबी की टीम तलाश रहीं थीं।


ये थे दस सवाल

जानकारी के मुताबिक, भारती सिंह के प्रोडक्शन हाउस और ऑफिस इन दोनों जगहों से NCB ने छापा मार कर करीब 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया है। भारती और हर्ष दोनों ने गांजा लेने की बाद को कबूल किया जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी हो गई। भारती को देर शाम ही गिरफ्तार कर लिया गया था, वहीं हर्ष लिंबाचिया (Harsh limbachiyaa) से पूरी रात हुई पूछताछ में उनसे कई तीखे सवाल पूछे गए। ये रही सवालों की लिस्ट-


आपके पास ड्रग्स कहां से आया? 


ड्रग्स की सप्लाई के स्रोत कौन-कौन हैं? 


ड्रग्स के लिए भुगतान कैसे किया गया? 


आपने कितनी बार ड्रग्स मंगवाए? 


किन-किन मौकों पर ड्रग्स का इस्तेमाल किया? 


क्या पार्टी के लिए भारी मात्रा में ड्रग्स मंगवाए जाते थे? 


ड्रग्स की सप्लाई कैसे होती थी ? 


ड्रग्स खुद के लिए मंगवाए या किसी पार्टी के लिए ? 


क्या टीवी या फिल्म इंडस्ट्री का कोई और व्यक्ति ड्रग्स लेता है?


कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

ड्रग्स केस में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दोनों को मुंबई के किला कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा। कोर्ट से NCB ने भारती के पति हर्ष की रिमांड मांगी थी लेकिन उसको कामयाबी नहीं मिल पाई। दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। दोनों ने जमानत याचिका दायर की है जिस पर कल सुनवाई होगी।


Also Read: इस खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ पवन सिंह की जोड़ी मचा रही धमाल, वायरल हो रहा Video 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )