इन यूजर्स को फ्री मिल रहा JioHotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन,ऐसे करें चेक

Tech Desk: रिलायंस जियो ने आईपीएल और आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 से पहले अपना नया ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा और हॉटस्टार के मर्जर से बना है। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी वेबसाइट को लाइव कर दिया है और ऐप्स को एंड्रॉइड, iOS और स्मार्ट टीवी पर रिब्रांड कर दिया है। नए प्लेटफॉर्म के लॉन्च के साथ ही जियो ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश कर दिए हैं, जिसमें कई यूजर्स को फ्री सब्सक्रिप्शन का ऑफर भी दिया जा रहा है।

JioHotstar फ्री सब्सक्रिप्शन के लिए पात्र यूजर्स

रिलायंस जियो कई यूजर्स को JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है, लेकिन यह ऑफर सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जो कंपनी की शर्तें पूरी करते हैं। जिन यूजर्स के पास पहले से Disney+ Hotstar या JioCinema का सब्सक्रिप्शन है, उन्हें यह फ्री सब्सक्रिप्शन मिल सकता है।

  • Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स जो यूजर्स पहले से Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन रखते हैं, उन्हें JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। पुराने सब्सक्रिप्शन के साथ सभी सेवाएं भी जारी रहेंगी। उदाहरण के लिए, अगर किसी यूजर का सब्सक्रिप्शन एक महीने के लिए बचा है, तो उसे एक महीने का JioHotstar सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
  • JioCinema सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स जो यूजर्स JioCinema का मंथली या एनुअल सब्सक्रिप्शन रखते हैं, उन्हें भी JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इससे JioCinema के पुराने सब्सक्रिप्शन को JioHotstar में ट्रांसफर कर दिया गया है।
  • टेलीकॉम प्लान के साथ फ्री सब्सक्रिप्शन जो यूजर्स Jio के मोबाइल या ब्रॉडबैंड प्लान के साथ Disney+ Hotstar या JioCinema का फ्री सब्सक्रिप्शन प्राप्त करते हैं, उन्हें JioHotstar का सब्सक्रिप्शन भी पहले की तरह मिलता रहेगा।

Also Read – DeperAI Charger Review: DeperAI 65W 3-in-1 चार्जर पावरफुल, स्मार्ट और सुपरफास्ट चार्जिंग का नया एक्सपीरियंस!

JioHotstar के सब्सक्रिप्शन स्टेटस की जांच कैसे करें?

अगर आपके पास पहले से JioCinema या Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन था और अब यह JioHotstar में मर्ज हो गया है, तो आप आसानी से अपना सब्सक्रिप्शन स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको JioHotstar प्लेटफॉर्म पर लॉगिन करना होगा। अपने फोन नंबर या ईमेल से लॉगिन करने पर आपको अपने सब्सक्रिप्शन का स्टेटस मिल जाएगा।

ऑटोपे सेटिंग्स में बदलाव

जो यूजर्स JioCinema के लिए ऑटोपे सेट करते थे, उनके लिए यह सेटिंग अब कैंसिल हो जाएगी। इसका मतलब यह है कि यदि आपका सब्सक्रिप्शन समाप्त हो जाता है, तो आपको JioHotstar का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा, और आप फिर से ऑटोपे को इनेबल कर सकते हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.