‘उनकी अंदरूनी सांठगांठ है…’, मायावती के ‘दोगला’ कहने पर भड़के अखिलेश यादव

बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने 2016 के बाद पहली बार लखनऊ में कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर विशाल रैली आयोजित की। अबंडेकर मैदान में आयोजित इस रैली में उन्होंने अपने भतीजे आकाश के साथ मंच संभाला और उपस्थित लाखों समर्थकों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। रैली में बिहार, पंजाब, हरियाणा समेत पांच राज्यों से भारी संख्या में समर्थक शामिल हुए। रैली के दौरान मायावती ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा था। वही अब अखिलेश यादव ने उनके बयान पर पलटवार किया है।

सपा पर तीखा हमला

मायावती ने कहा कि जब सपा सत्ता में होती है, तब उन्हें PDA की चिंता नहीं रहती। लेकिन सत्ता से बाहर होने के बाद ही PDA की याद आ जाती है । मायावती ने इसे सपा का दोगला और स्वार्थी रवैया करार दिया।

Also Read: ‘समाजवादी पार्टी दोगली है…’, मायावती का सपा पर बड़ा हमला, योगी सरकार की कि तारीफ

अखिलेश यादव का जवाब

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मायावती के प्रहार का जवाब शायराना अंदाज में सोशल मीडिया पर दिया। उन्होंने लिखा कि ‘उनकी अंदरूनी सांठगांठ है जारी इसीलिए वो ज़ुल्म करने वालों के आभारी हैं।’ इस जवाब से राजनीतिक मुकाबले का नजारा और भी स्पष्ट हो गया।

योगी सरकार की तारीफ

मायावती ने मंच से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में अंबेडकर पार्क में आने वाले लोगों से टिकटों का पैसा दबाया नहीं गया। उन्होंने कहा कि पार्क की मरम्मत का पूरा खर्च बसपा के आग्रह पर किया गया, जबकि पूर्व सपा सरकार ने पार्क के रखरखाव पर एक भी पैसा खर्च नहीं किया।

Also Read: ‘दलितों को आगे कर हिंसा का माहौल बना रही सपा…’, मायावती का अखिलेश पर बड़ा हमला, मुस्लिमों को भी चेताया

कांग्रेस पर निशाना

रैली में मायावती ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आपातकाल के दौरान देश के संविधान और बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के सिद्धांतों का अपमान किया। मायावती ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कभी भी दलित समाज का सच्चा सम्मान नहीं किया और आज वही नेता संविधान की कापी लेकर नाटकबाजी कर रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )