दिल्ली (Delhi) से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur), मुरादाबाद (Muradabad), अमरोहा (Amroha), बिजनौर (Bijnor) जैसे जिलों में इन दिनों रात के समय रहस्यमय ड्रोन (Mysterious Drone) उड़ते हुए देखे जा रहे हैं। तीन-तीन, चार-चार की संख्या में आसमान में उड़ते इन ड्रोनों ने स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि हर दिन रात 9 बजे से तड़के 3 बजे तक ये ड्रोन नजर आते हैं, जिससे उन्हें किसी बड़ी साजिश का शक हो रहा है।
ग्रामीणों ने शुरू किया रात में पहरा
ड्रोन उड़ान की घटनाओं से डरे-सहमे ग्रामीण अब रात भर जागकर गांव की सुरक्षा में लगे हुए हैं। हापुड़ के गांव अखापुर के निवासी प्रभात शर्मा ने बताया कि ड्रोन पर जब टॉर्च की रोशनी डाली जाती है तो वे तेजी से ऊपर उड़ जाते हैं और उनकी लाइटें बंद हो जाती हैं। इससे ग्रामीणों में डर और भी बढ़ गया है।
पुलिस जांच शुरू
हापुड़ पुलिस ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि इस मामले में किसी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता और इसके लिए एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है, जो जल्द ही सच्चाई का खुलासा करेगी।
क्या यूट्यूबर्स कांवड़ यात्रा को कवर कर रहे हैं?
हाँलांकि, पुलिस एक और संभावना पर भी गौर कर रही है। एएसपी भटनागर ने कहा कि यह भी हो सकता है कि कुछ यूट्यूबर्स या कंटेंट क्रिएटर्स कांवड़ यात्रा और हाईवे के दृश्यों को रिकॉर्ड करने के लिए ड्रोन का उपयोग कर रहे हों। इसी तरह की गतिविधियों की खबरें मुरादाबाद, बागपत और अमरोहा से भी सामने आई हैं।
स्थानीय प्रशासन सतर्क
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, बल्कि सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। जांच टीम पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है और जल्द ही ड्रोन उड़ाने वालों की पहचान कर ली जाएगी।



















































