चित्रकूट : ‘हमें नींद नहीं आ रही और ङम डरावने सपनों से परेशान हैं…’ चिट्ठी लिखकर चोरों ने मंदिर में वापस लौटाईं बेशकीमती मूर्तियां

यूपी में आए दिन बेहद ही अजीबो गरीब मामले सामने आते रहते हैं. एक ऐसा ही मामला चित्रकूट में सामने आया है, जहां कुछ दिन पहले ही चोरी हुई मूर्तियां एक चिट्ठी के साथ मानिकपुर कस्बे में महावीर नगर वार्ड स्थित महंत के घर के बाहर मिली हैं. मूर्तियों के पास मिले एक लेटर में लिखा था कि मूर्ति चोरी करने के बाद उन्हें नींद नहीं आ रही और डरावने सपने आ रहे हैं. इसलिए हम इसे वापस कर रहे हैं.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक चित्रकूट के शहर कोतवाली क्षेत्र के तरौहां में बने सैकड़ों साल पुराने बालाजी मंदिर से बीते 9 मई को मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने अष्टधातु से बनी 5 किलो की श्रीराम की मूर्ति, पीतल की राधाकृष्ण की मूर्ति, बालाजी की मूर्ति और लड्डू गोपाल की मूर्ति समेत नकदी और चांदी का सामान चोरी कर लिया. पुजारी की पत्नी सुबह मंदिर में सफाई करने के लिए पहुंची तो मंदिर का ताला टूटा और मंदिर में रखी मूर्तियां गायब देखीं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी थी

इधर पुलिस जांच कर ही रही थी कि, शनिवार को मानिकपुर स्थित महंत के ही घर के बाहर मूर्ति मिलने के बाद महंत राम बालक दास ने बताया कि सुबह जब वो गोवंशों को चारा-पानी देने निकले तो उन्हें एक चिट्ठी पड़ी मिली. उसमें मूर्तियों के जिक्र के साथ लिखा था कि मूर्ति चोरी करने के बाद उन्हें नींद नहीं आ रही और डरावने सपने आ रहे हैं. इसलिए मूर्तियां वापस कर रहे हैं और मूर्तियों को आप दोबारा मंदिर में स्थापित करवा दें.

दो मूर्तियां अभी भी गायब

चिट्ठी पढ़ने के बाद महंत ने मूर्तियों की खोज की तो मूर्तियां घर के बाहर टोकरी के नीचे रखी बोरी के अंदर मिलीं. उन्हें पीतल व तांबे की 12 मूर्तियां बरामद हुईं लेकिन अष्ट धातु की दो मूर्तियां नहीं मिली. इसकी सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी और पुलिस मुख्यालय पहुंचकर मूर्तियां पुलिस को सौंप दी है. फिलहाल पुलिस अभी भी बाकी मूर्तियों की सलाश में जुटी है.

Also Read: ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर कुएं में मिला शिवलिंग, हिंदू पक्ष के वकील बोले- शिवलिंग का प्रोक्टेशन लेने जा रहे सिविल कोर्ट

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )