यूपी के बरेली जिले में चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं। दरअसल, अब चोरों ने चौकी के अंदर स्थित महिला सिपाही ने आवास में भी वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाशों ने एक महिला सिपाही के कमरे का ताला तोड़कर वहां रखे जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी का पता चलते ही उन्होंने तुरंत यूपी112 को भी सूचना दी थी। प्रेमनगर थाने के इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा ने बताया कि पुलिस कई एंगल से इस केस की जांच कर रही है।
दिनदहाड़े हुई चोरी
जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र की है। जहां कुहाड़ापीर पुलिस चौकी में चोर ताला तोड़ते रहे और प्रेमनगर थाना पुलिस सोती रही। प्रीति राठौर प्रेमनगर थाने के कुहाड़ापीर चौकी में बने सरकारी आवास में रहती हैं। रक्षाबंधन वाले दिन 22 अगस्त को वह एसपी ऑफिस गई थीं। वहीं से वो अपने भाई को राखी बांधने सुभाषनगर चली गईं। जब वह शाम को पांच बजे अपने चौकी स्थितआवास लौटीं तो कमरे का ताला टूटा मिला। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो समान बिखरा पड़ा था और अलमारी खुली थी। उसमें रखा कीमती सामान और नकदी गायब थी।
जांच में जुटी पुलिस
कांस्टेबल प्रीति ने इस मामले को लेकर प्रेम नगर थाने में एफआईआर लिखाई है। रिपोर्ट के अनुसार चोर अलमारी से दो सोने की चेन, सोने का कड़ा, चांदी की पायल और आठ हजार की नकदी चोरी कर ले गए हैं। पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच में जुट गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )
















































