बिहार में एसआईआर (SIR) के खिलाफ विपक्षी महागठबंधन द्वारा निकाली जा रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के 12वें दिन कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सीतामढ़ी (Sitamarhi) के जानकी माता मंदिर में दर्शन के साथ यात्रा की शुरुआत की। दोनों नेताओं ने सीतामढ़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और चुनाव आयोग (Election Commission) पर गंभीर आरोप लगाए। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में चुनाव को प्रभावित करने की साजिश रची जा रही है, लेकिन जनता किसी भी हालत में वोट की चोरी नहीं होने देगी।
राहुल गांधी का आरोप
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में दलित और वंचित वर्गों को सचेत करते हुए कहा कि बीजेपी गरीबों से उनके अधिकार छीनना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि 65 लाख वोटों को सूची से हटाया गया है, जिनमें किसी भी अमीर व्यक्ति का नाम नहीं है। ये आपकी आवाज़ दबाना चाहते हैं, लेकिन हम आपके साथ खड़े हैं, राहुल ने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार वोट लेने के बाद लोगों के राशन कार्ड और आधार को भी निशाना बनाएगी।
राहुल गांधी का बड़ा बयान
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर चुनावों में धांधली करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नाटक में उन्होंने इसके सबूत दिए हैं और आगे लोकसभा व हरियाणा चुनावों के सबूत भी पेश करेंगे। राहुल ने कहा, अब छोटे-छोटे बच्चे भी कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी वोट चुराते हैं। हमने कभी पहले चुनाव आयोग पर सीधा आरोप नहीं लगाया था, लेकिन अब वक्त आ गया है कि सच्चाई सामने लाई जाए।
तेजस्वी यादव ने साधा निशाना
राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में लोकतंत्र को खत्म कर ‘राजतंत्र’ स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि “बिहार लोकतंत्र की जन्मभूमि है, यहां के लोगों को रोज़गार चाहिए, लेकिन सरकार उनकी आवाज़ को दबाना चाहती है। तेजस्वी ने दावा किया कि चुनाव आयोग बीजेपी का सहयोगी बन गया है और यह सब मिलकर लोगों के अधिकारों को खत्म करने की साजिश कर रहे हैं।