‘ये आदमी हमको बर्बाद कर दिया …’, भोजपुरी स्टार पवन सिंह के घर हंगामा, पत्नी ज्योति सिंह ने लगाए गंभीर आरोप

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) एक बार फिर निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। एक बार फिर से पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह ( Jyoti Singh)  के बीच विवाद की खबरें सामने आई हैं। रविवार को ज्योति सिंह अचानक लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित पवन सिंह के घर पहुंचीं, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। बताया जा रहा है कि पवन सिंह ने स्थिति को देखते हुए पुलिस को बुला लिया। इस दौरान ज्योति सिंह फूट-फूटकर रोने लगीं और पवन सिंह से मिलने की जिद करने लगीं। इस दौरान उन्होंने रोते रोते यह भी आरोप लगाया कि पवन सिंह ने हमको बर्बाद कर दिया।

घर पर मचा हंगामा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन सिंह के घर पर उस वक्त हंगामा मच गया जब उनकी पत्नी ज्योति सिंह अचानक उनके सेलिब्रिटी गार्डन स्थित फ्लैटपर पहुंच गईं। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ज्योति सिंह का आरोप है कि पवन उनसे कई दिनों से बात नहीं कर रहे हैं, जबकि वह सिर्फ उनसे बातचीत करना चाहती थीं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पवन उनसे बात नहीं करेंगे, तो वह आत्महत्या जैसी चरम कदम उठा सकती हैं। इस दौरान ज्योति ने यह भी आरोप लगाए कि पवन सिंह ने चुनाव से पहले उनका इस्तेमाल किया । उन्होंने पवन सिंह पर एक लड़की के साथ होटल जाने का भी आरोप लगाया है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

घटना के बाद ज्योति सिंह ने एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो में वह रोते हुए कहती नजर आईं कि, ‘मैं लखनऊ में पवन सिंह के घर आई हूं, लेकिन उन्होंने मेरे खिलाफ FIR कराई है और पुलिस मुझे लेने आई है।’ उन्होंने जनता से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि लोग अब तय करें कि उन्हें न्याय कैसे मिलेगा, क्योंकि वह अपने पति से मिलने और रिश्ता बचाने की कोशिश कर रही हैं।

तलाक का केस कोर्ट में

गौरतलब है कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच तलाक का मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है। पिछले कुछ समय से ज्योति सोशल मीडिया पर लगातार पवन सिंह को लेकर इमोशनल पोस्ट कर रही हैं। बीते शुक्रवार को उन्होंने लिखा था कि वह जल्द ही लखनऊ जाकर अपने पति और उनके परिवार से मिलेंगी। रविवार को ज्योति सिंह ने वही किया, लेकिन मुलाकात की कोशिश विवाद और पुलिस बुलावे तक जा पहुंची।