उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की सबसे अधिक आबादी वाले जिले लखनऊ (Lucknow) में एक नई टाउनशिप बसाने की योजना बनाई है। यह टाउनशिप लखनऊ के बक्शी का तालाब (BKT) इलाके में 6,000 एकड़ भूमि पर विकसित की जाएगी। यह परियोजना लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा तैयार की गई है, और इसके लिए भूमि का सर्वेक्षण भी शुरू हो चुका है।
गांवों की भूमि होगी इस्तेमाल
एलडीए के वाइस प्रेसिडेंट, प्रथमेश कुमार के अनुसार, इस परियोजना के लिए बीकेटी क्षेत्र के 14 गांवों की भूमि चिन्हित की गई है। इन गांवों में भौली, बौरुमाऊ, धतिंगरा, गोपरामऊ, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फर्रुखाबाद, कोडरी भौली, कमलाबाद, कमलापुर, सैदापुर और पल्हरी शामिल हैं। यह टाउनशिप लखनऊ से सीतापुर की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित होगी।
भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज़
एलडीए ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज़ करने के लिए 5 सीनियर अधिकारियों की एक विशेष कमेटी बनाई है। इस कमेटी के अध्यक्ष सचिव विवेक श्रीवास्तव हैं। 3 मार्च को इन गांवों की भूमि अधिग्रहण के लिए आदेश जारी कर दिए गए थे।
चार दशकों बाद सीतापुर रोड पर नई टाउनशिप
यह टाउनशिप योजना लगभग 40 वर्षों बाद सीतापुर रोड पर लागू की जा रही है। इससे पहले इस क्षेत्र में जानकीपुरम और जानकीपुरम एक्सटेंशन योजनाएं विकसित की गई थीं। अब एक बार फिर इस रोड पर नए आवासीय और व्यावसायिक प्लॉट्स का विकास होगा, जिससे लखनऊ शहर का विस्तार तेजी से हो सकेगा।
लखनऊ में नई संरचनाओं की संभावना
उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के समान लखनऊ और इसके आसपास के जिलों को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) बनाने की योजना बनाई है। इस नई टाउनशिप का विकास इसी परियोजना का एक अहम हिस्सा माना जा रहा है, जो क्षेत्र में विकास की नई दिशा खोल सकता है।