इस हफ्ते साउथ फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, थिएटर्स में आ रही हैं ये 3 दमदार फिल्में

साउथ सिनेमा के फैन्स के लिए अच्छी खबर है! इस हफ्ते कुछ बड़ी और चर्चित तेलुगु फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही हैं। एक्शन, पौराणिक कथा और रोमांस से भरपूर ये फिल्में हर जॉनर के दर्शकों को कुछ न कुछ खास देने वाली हैं। अगर आप भी साउथ इंडस्ट्री की बड़ी स्क्रीन एंटरटेनमेंट का मजा लेना चाहते हैं, तो ये लिस्ट आपके लिए ही है!

1. हरि हर वीरा मल्लू: भाग 1 – तलवार बनाम आत्मा
मुख्य कलाकार: पवन कल्याण, बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही
निर्देशक: कृष जगरलामुदी, ए.एम. ज्योति कृष्णा
जॉनर: पीरियड एक्शन-एडवेंचर
रिलीज डेट: 24 जुलाई, 2025
रनटाइम: 2 घंटे 30 मिनट

इस बहुप्रतीक्षित पीरियड फिल्म में पवन कल्याण एक ऐसे डाकू वीरा मल्लू के रोल में हैं, जिसने धर्म की रक्षा की कसम खाई है। कहानी 17वीं शताब्दी के मुगल काल पर आधारित है, जहां सम्राट औरंगज़ेब के अत्याचारों के बीच वीरा मल्लू का विद्रोह देखने लायक है। फिल्म में बॉबी देओल और नरगिस फाखरी जैसे हिंदी सितारे भी नजर आएंगे, जिससे इसका क्रॉस-ओवर एंटरटेनमेंट और भी मजेदार बन जाता है।

Also Read : ‘अवतार 3: फायर एंड ऐश’ में पहली बार दिखा नया विलेन ‘वारांग’, ट्रेलर रिलीज डेट का भी खुलासा!

2. महावतार नरसिंह
निर्देशक: अश्विन कुमार
जॉनर: एनिमेटेड पौराणिक एक्शन ड्रामा
रिलीज डेट: 25 जुलाई, 2025
रनटाइम: 2 घंटे 21 मिनट

भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिंह की गाथा अब बड़े पर्दे पर एनिमेशन के ज़रिए आने वाली है। हिरण्यकशिपु जैसे दैत्यराज से लड़ते हुए, नरसिंह का अवतार धर्म और अधर्म की टक्कर को बेहद रोमांचक अंदाज़ में पेश करेगा। ‘KGF’ और ‘सालार’ जैसी फिल्में देने वाले होम्बले फिल्म्स इस पौराणिक कहानी को शानदार 3D वर्जन में लेकर आ रहे हैं। एनिमेशन और भव्यता का नया अनुभव!

3. सर मैडम
मुख्य कलाकार: विजय सेतुपति, नित्या मेनन, योगी बाबू
निर्देशक: पंडिराज
जॉनर: रोमांटिक एक्शन कॉमेडी
रिलीज डेट: 25 जुलाई, 2025
रनटाइम: 2 घंटे 35 मिनट

Also Read : Archita Phukan: AI से बनाए फेक फोटो-वीडियो से बदनाम हुईं अर्चिता फुकन, एक्स बॉयफ्रेंड ने बना दिया ‘पॉर्न स्टार’

अगर आप रिलेशनशिप ड्रामा और लाइट हर्टेड रोमांस के शौकीन हैं, तो ‘सर मैडम’ आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है। फिल्म में विजय सेतुपति और नित्या मेनन की जोड़ी फिर से जादू बिखेरती दिखेगी। ये कपल अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ता है, लेकिन उनकी प्रेम कहानी शादी से पहले की यादों में डूबी है। फिल्म में कॉमेडी, इमोशन और मस्ती का जबरदस्त तड़का लगा है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.