अपराधियों के खिलाफ यूपी में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बीती रात प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्तार अंसारी गैंग के खास शूटर समेत 3 लोगों को अरेस्ट किया है. दरअसल, अलीगंज में केंद्रीय विद्यालय के पास गुरुवार की देर रात बदमाशों से एसटीएफ की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बाहुबली मुख्तार गिरोह का खास शूटर रवि उर्फ दिग्विजय घायल हो गया. इसके साथ ही उसके कई साथी भी गिरफ्तार हो गए.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में पुलिस को देर रात सूचना मिली कि चार बदमाश कार से अलीगंज इलाके में बड़ी वारदात अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं. इस पर स्थानीय पुलिस को अलर्ट किया गया और एसटीएफ की टीम भी पहुंची. रात करीब 10 बजे केंद्रीय विद्यालय के सामने पार्क के पास कार में चार संदिग्ध युवक दिखे. एसटीएफ टीम ने रोकने का प्रयास किया तो कार सवार तेज रफ्तार से भागने लगे. घेराबंदी करने पर कार से उतरकर भागने लगे और फायरिंग शुरू कर दी
एक बदमाश पर था 25 हजार का इनाम
पुलिस का कहना है कि गाजीपुर में हुए राजेश मिश्रा पत्रकार की हत्या का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में घायल हुआ. गाजीपुर में पत्रकार राजेश मिश्रा की हत्या का मुख्य आरोपी रवि यादव है. रवि यादव उर्फ दिग्विजय यादव, उत्कर्ष यादव इसके अलावा उमेश यादव मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए हैं. सभी पर गंभीर धाराओं पर मुकदमें दर्ज हैं. रवि यादव उर्फ दिग्विजय यादव पर आजमगढ़ जनपद से 25,000 का इनाम है. इनके पास से तीन तमंचे बरामद हुए हैं.