उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने देश विरोधी नारेबाजी करने वालों और पाकिस्तान (Pakistan) की जीत पर जश्न मनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का फैसला किया है. इसी कड़ी में दुश्मन देश की जीत पर जश्न मनाने वाले आगरा के तीन कश्मीरी छात्रों (Kashmiri Students) को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी इंजीनियरिंग के छात्र हैं, जिनके नाम अर्शीद युसूफ, इनायत अल्ताफ शेख और शौकत अहमद गनी हैं. आरोप है कि टी20 विश्व कप में पाकिस्तान किक्रेट टीम की जीत पर इन छात्रों ने 24 अक्टूबर की रात जश्न मनाया था और भारतीय टीम के हारने की खुशी में इन्होंने व्हाट्सएप स्टेटस भी लगाए थे. बताया जा रहा है कि ये तीनों छात्र पीएम स्पेशल स्कॉलरशिप योजना के तहत शिक्षा ले रहे थे.
दरअसल, इस मामले में मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री गौरव राजावत ने थाना जगदीशपुरा में तहरीर दी थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बुधवार को आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया. सीओ लोहामंडी सौरभ सिंह ने मीडिया को बताया कि आरोपी छात्रों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. आरोपी छात्रों के खिलाफ डिजिटल साक्ष्य अहम हैं. व्हाट्सएप स्टेटस पर डाले गए वीडियो और चैटिंग शामिल हैं. वीडियो की सीडी बनवाई जाएगी. वहीं चैटिंग का प्रिंट लिया जाएगा. आरोपियों ने एक छात्र से चैटिंग भी की थी. यह स्टेटस और चैटिंग मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं थीं.
पुलिस ने आरोपी छात्रों के खिलाफ 153 A, 505 (1) (B) और आईटी एक्ट की धारा 66 F में मुकदमा दर्ज किया है. बता दें कि धारा 153 A दो वर्गों के बीच शत्रुता का प्रयास करने पर लगाई जाती है. इसमें दोषी को 3 साल तक की सजा का प्रावधान है. यह गैर जमानती धारा है. जुर्माना भी लगाया जा सकता है. धारा 505 (1) (B) में कोई व्यक्ति असत्य तथ्यों के आधार पर ऐसी बात करे, जिससे समाज में विद्रोह पैदा हो जाए. यह गैर जमानती है. दोषी तीन साल तक की सजा हो सकती है. यदि कोई IT एक्ट की धारा 66 F में संविधान में वर्णित एकता और अखंडता को सोशल मीडिया पर खंडित करने वाला कार्य करता है तो साइबर आतंकवाद की श्रेणी में आता है. यह धारा गैर जमानती है, दोषी साबित होने पर आजीवन कारावास तक हो सकता है.
बता दें कि रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले में भारत को 10 विकेट से शिकस्त मिली थी. देश मैच की हार तो निराश तो था ही साथ ही हैरान भी था कि क्योंकि देशभर के कई हिस्सों में दुश्मन देश की जीत और अपने देश की हार का जश्न बनाया गया. इस दौरान देशविरोधी नारेबाजी भी की गई. इन खबरों के सामने आने के बाद अब पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )