पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकी एनकाउंटर में ढेर, पंजाब की पुलिस चौकी पर फेंके थे ग्रेनेड बम, भारी मात्रा में हथियार बरामद

गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले तीन खालिस्तानी आतंकियों (Three Khalistani Terrorists) को उत्तर प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने एनकाउंटर में मार गिराया। यह मुठभेड़ उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit Encounter) जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र में हुई।

मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

एनकाउंटर के दौरान तीनों आतंकी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पूरनपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालांकि, वहां उनकी मौत की पुष्टि हुई। पुलिस ने आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए।

Also Read: ऑफिस में महिला से गैंगरेप, करोड़ों की जमीन हड़पी…बदायूं से BJP विधायक हरीश शाक्य पर गंभीर आरोप

घटना में घायल हुए पुलिसकर्मी

इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।

एनकाउंटर में मारे गए आतंकी
  • गुरविंदर सिंह (25 वर्ष), निवासी मोहल्ला कलानौर, थाना कलानौर, जिला गुरदासपुर, पंजाब।
  • वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि (23 वर्ष), निवासी ग्राम अगवान, थाना कलानौर, जिला गुरदासपुर, पंजाब।
  • जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18 वर्ष), निवासी ग्राम निक्का सूर, थाना कलानौर, जिला गुरदासपुर, पंजाब।

Also Read: देवरिया: डीपीआरओ पर पद के दुरुपयोग का आरोप, सुभासपा प्रवक्ता ने ओपी राजभर को लिखा पत्र

पंजाब डीजीपी का बयान

पंजाब डीजीपी ने इस मुठभेड़ को खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ बड़ी सफलता बताया। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान प्रायोजित खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों के खिलाफ यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ की। ये आतंकी गुरदासपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड हमलों में शामिल थे। मुठभेड़ पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र में हुई, जहां इन आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। तीनों आतंकियों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। पूरे मॉड्यूल का खुलासा करने के लिए जांच जारी है।’

बरामदगी

एनकाउंटर के बाद मौके से दो एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में गोलियां बरामद की गईं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब इस मॉड्यूल से जुड़े अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क की जानकारी जुटाने में लगी हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )