समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की तबियत बिगड़ने के बाद देशभर में उनके शुभचिंतक दुआएं कर रहे हैं। वहीं, बरेली (Bareilly) जनपद में भी उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए हवन पूजन और मस्जिद में दुआएं की गईं। इसके साथ ही शहर के तीन पार्षदों ने सपा चीफ अखिलेश यादव को पत्र लिखकर अपनी किडनी मुलायम सिंह यादव को दान करने की घोषणा की है।
मेदांता अस्पताल के निदेशक को भी लिखा पत्र
सपा पार्षदों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ मेदांता हॉस्पिटल के निदेशक को भी पत्र लिखकर मुलायम सिंह यादव को किडनी ट्रांसप्लांट करने का निवेदन किया है। सूत्रों ने बताया कि बरेली शहर के शास्त्री नगर वार्ड 49 से पार्षद गौरव सक्सेना, वार्ड 52 के बानखाना पार्षद शमीम अहमद और वार्ड 15 हजियापुर से सपा पार्षद रईस मियां अब्बासी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखा है।
Also Read: RSS चीफ मोहन भागवत ने बढ़ती जनसंख्या जाहिर की चिंता, व्यापक नीति बनाने का किया आह्वान
इन तीनों पार्षदों का कहना है कि उन्हें समाचार पत्र और टीवी चैनलों के माध्यम से मुलायम सिंह यादव के बीमार होने की सूचना मिली है। वह अपने नेता के बीमार होने से दुखी हैं और अपने नेता के लिए किडनी दान करने के लिए भी तैयार हैं। इतना ही नहीं सपा पार्षद गौरव सक्सेना का कहना है वह छात्र जीवन से समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं। जबसे नेता जी की तबीयत खराब होने की सूचना मिली है वह खुद कार्यकर्ताओं के संग यज्ञ पूजन कर रहे हैं। पूर्व में उन्हें भी उनके जन्मदिन पर कई वर्षों से रक्तदान करते आ रहे हैं।
सपा पार्षद गौरव सक्सेना ने कहा कि मुलायम सिंह यादव उनके अभिभावक की तरह हैं। उनके लिए किडनी दान करना गर्व की बात होगी। वहीं, दूसरे पार्षदों का कहना है कि मुलायम सिंह यादव ने गरीबों और दलितों की आवाज उठाने का काम किया है, इसलिए मुलायम सिंह यादव के लिए किडनी दान करना उनके लिए गौरव का पल होगा।
गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव की किडनी फेल होने की बात सामने आई है, जिसके डॉक्टरों की टीम उन्हें सीआरआरटी सपोर्ट पर रखा है। डॉक्टरों का कहना है कि मुलायम सिंह की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )