तबरेज की मौत के बदले को लेकर बनाया था भड़काऊ वीडियो, Tick tok ने तीन यूजर्स के डिलीट किये अकाउंट

झारखंड में मुस्लिम युवक तबरेज अंसारी (Tabrej Ansari) पर हिंसक भीड़ के कहर पर भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने वाले टिकटॉक (Tick tok) यूजर्स के एक समूह के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराए जाने के अगले दिन मंगलवार को इस चीनी शॉर्ट वीडियो-मैसेजिंग एप ने कहा कि इसने अपने प्लेटफॉर्म से उन उपयोगकर्ताओं को हटा दिया है. शिवसेना कार्यकर्ता रमेश सोलंकी ने मुंबई पुलिस के साइबर सेल में ‘टीम 07’ नामक टिकटॉक समूह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया, जिसके लगभग 4 करोड़ फॉलोअर्स हैं.


हाल ही में ‘टीम 07 ग्रुप के लड़कों ने तबरेज की मौत का बदला लेने वाला एक वीडियो बनाया था, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. इस वीडियो में हसनैन खान (Tik tok star hasnain khan) नाम का लड़का अपने दोस्तों के साथ मिलकर धमकी भरे लहजे में यह कहता हुआ सुना जा रहा है, ‘मार तो दिया तुमने उस बेकसूर तबरेज अंसारी को…लेकिन जब कल उसकी औलाद बदला ले…तो ये मत कहना कि हर मुसलमान आतंकवादी होता है. सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने के चलते लोगों ने इस वीडियो की कड़ी निंदा की.


https://twitter.com/ThePerilousGirl/status/1147799404138520584?s=20

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘विचाराधीन वीडियो, जिसने हमारे सामुदायिक दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया है, वह अब टिकटॉक पर उपलब्ध नहीं है. इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना हरकत को हमारे प्लेटफॉर्म पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिस वजह से हमने तीन यूजर्स अकांउट को निलंबित कर दिया है और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ हम सहयोग कर रहे हैं.’


तीन यूजर्स अकांउट हसनैन खान, फैजल शेख और सदहान फारूकी के हैं. सोलंकी ने अपनी शिकायत में कहा कि वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह ‘बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने तबरेज की हत्या की होगी, लेकिन यदि कल उनके वंशज इसका बदला लेते हैं तो उन्हें ‘मुस्लिम आतंकवादी’ नहीं कहा जाना चाहिए.’


बता दें कुछ समय पहले झारखंड के सरायकेला खसरावां जिले में चोरी के आरोप में लोगों की भीड़ ने तबरेज अंसारी की बेरहमी से पिटाई की थी. इसके बाद तबरेज ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था. इस मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. यही नहीं, लापरवाही के आरोप में 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया था.


Also Read: जब लाइव TV डिबेट के दौरान पत्रकार को पीटने लगे PM इमरान के नेता, Video वायरल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )