गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पार्टी के हर अभियान और उससे जुड़े दिशानिर्देशों का एक समर्पित कार्यकर्ता की तरह अनुसरण करते हैं. रविवार को सिविल लाइंस के गोकुल अतिथि भवन में शहर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक सह टिफिन पर चर्चा में भी उनकी यह प्रतिबद्ध भूमिका नजर आई. भाजपा नेतृत्व से पूर्व जारी दिशानिर्देश के मुताबिक अन्य कार्यकर्ताओं की भांति मुख्यमंत्री भी अपने साथ टिफिन लेकर आए थे. बैठक में संबोधन समाप्त होने के बाद उन्होंने खुद टिफिन बॉक्स खोलकर कार्यकर्ताओं के साथ सहभोज कर उन्हें आह्लादित कर दिया.
गोरखपुर सिविल लाइन्स के गोकुल अतिथि भवन में शहर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक सह टिफिन सहभोज पर यानी रविवार को चर्चा की गई. इसमें उन्होंने एक कार्यकर्ता की भांति हिस्सा लिया.
एक साधारण कार्यकर्ता
बीजेपी नेतृत्व की ओर से पहले जारी किए गए दिशानिर्देश के अनुसार अन्य कार्यकर्ताओं की तरह ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपने साथ टिफिन लेकर ही आए और जब बैठक में संबोधन खत्म हुआ तो खुद उन्होंने टिफिन बॉक्स खोलकर बाकी के कार्यकर्ताओं संग सहभोज किया. इससे साफ होता है कि सीएम के पद पर रहते हुए भी योगी आदित्यनाथ खुद को सर्वप्रथम पार्टी का एक साधारण कार्यकर्ता ही समझते हैं. पांच जून को योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन भी है, लेकिन वो इस दिन कोई आयोजन नहीं करते.
टिफिन से भोजन
नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल के पूर्ण होने के मौके पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक के आखिरी दौर में यहां पर टिफिन सहभोज कराया गया. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे है और एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह ही टिफिन से भोजन किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं का का इस दौरान मार्गदर्शन भी किया.
सीएम योगी के साथ कई लोगों ने किया सहभोज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सांसद रविकिशन शुक्ल और महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव मौजूद थे. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह भी बैठक में उपस्थिति थे. कई और कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी के साथ सहभोज किया.
Also Read: जनता दर्शन में CM योगी ने 400 लोगों की सुनी समस्याएं, निस्तारण के लिए अफसरों को दिए निर्देश
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )