बॉलीवुड: फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के मशहूर दिलबर सॉन्ग में नोरा फतेही ने तो जैसे 2018 को हिलाकर ही रख दिया है. अब बॉलीवुड के बागी टाइगर श्रॉफ भी इस सॉन्ग पर डांस करने के मोह से बच नहीं पाए और ऐसा झूमकर नाचे कि वीडियो वायरल हो गया. टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे ‘दिलबर’ सॉन्ग में बहुत ही मस्त अंदाज में झूम रहे हैं. टाइगर श्रॉफ इस सॉन्ग पर बहुत ही मस्त अंदाज में डांस कर रहे हैं, और उनके स्टेप्स वाकई कमाल के हैं. टाइगर श्रॉफ ने दिखा दिया है कि आखिर बॉलीवुड के वे एक बहुत ही परफेक्ट डांसर हैं. ‘दिलबर’ सॉन्ग ‘सत्यमेव जयते’ फिल्म से है, और इस पर नोरा फतेही ने बेहतरीन डांस किया है.
देखिये टाइगर श्रॉफ का ‘दिलबर’ सॉन्ग डांस Video पोस्ट…
https://www.instagram.com/p/BrmWtjmnhu5/?utm_source=ig_embed
टाइगर श्रॉफ के डांस को देखकर नोरा फतेही खुद को रोक नहीं सकीं और नोरा ने टाइगर के डांस पर कमेंट के साथ ही उन्हें चैलेंज भी कर दिया. नोरा फतेही ने टाइगर श्रॉफ के डांस की तारीफ की और उन्हें डांस में मुकाबले का चैलेंज भी कर डाला. इस तरह नोरा फतेही ने एक दिलचस्प मुकाबले की भूमिका तैयार कर दी. हाल ही में नोरा फतेही ने अवार्ड शो में ‘दिलबर’ सॉन्ग पर डांस से सबका दिल जीता था. इस बार बारी टाइगर श्रॉफ की थी.
Also Read: क्रिसमस में आएगा पूनम पांडे का Hot & Sexy वीडियो, फैंस हो रहे है बेसब्र