बॉलीवुड: इंडस्ट्री के फिटेस्ट एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी फिटनेस और डांस के लिए अक्सर खबरों में बने रहते हैं. टाइगर ने लेजेंड्री सिंगर और पॉप डांसर माइकल जैक्सन की डेथ एनिवर्सरी पर अपने आइडल को डांस ट्रिब्यूट किया है. टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने रणवीर सिंह की फिल्म पदमावत के फेमस सॉन्ग ‘खलबली’ पर अपने अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि टाइगर श्रॉफ के इस वीडियो को अब तक 16 लाख से ज्यादा व्यूज और लाइक मिल चुके हैं.
टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि विश्वास ही नहीं होता कि नौ साल हो गए. टाइगर ने अपने इस वीडियो पर रणवीर सिंह को भी टैग किया है. एक्टर इस डांस वीडियो में माइकल जैक्सन के फेमस स्टेप करते नजर आ रहे हैं. वहीं रणवीर ने टाइगर को रिप्लाई करते हुए लिखा कि नायाब मूव्स… हबीबी.
इसका मतलब यह हुआ की टाइगर श्रॉफ के इस डांस को रणवीर सिंह ने बहुत पसंद भी किया और सराहा भी.
Also Read:TV से Tik Tok तक धमाल मचा रहीं जन्नत जुबैर रहमानी, वीडियो में दिखा कातिलाना अंदाज
इन सब के बीच खबर आ रही है की टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी का ब्रेकअप हो गया है. दोनों पिछले तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, इस कपल को कई बड़े इवेंट्स में साथ देखा गया है. इतना ही नहीं जैकी श्रॉफ ने भी इस रिश्ते पर सहमति जताई थी. पिछले दिनों दोनों की शादी की खबरें जोरों पर थीं लेकिन अब इस खबर के आने के बाद सारी खबरों पर विराम लग गया है. अब जो भी हो लेकिन टाइगर और दिशा दोनों ही अपने अपने फ़िल्मी करियर को लेकर बहुत ज्यादा सीरियस चल रहे हैं.
Also Read:इस लड़की के डांस वीडियो ने पानी में लगाई आग, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )