TikTok से हटेगा बैन!, कंपनी ने कही यह बड़ी बात

कुछ महीने पहले ही भारत सरकार ने कई चीनी एप्स को बैन किया था, इस लिस्ट में Tiktok शामिल था। Tiktok इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल, PUBG के बाद अब Tik Tok भी भारत में वापसी कर सकता है। चीनी ऐप टिक टॉक को यक़ीन है कि सरकार से बातचीत करके इस ऐप पर लगा बैन हटवाया जा सकता है।


भारत वापसी की कोशिश में है कम्पनी

12 नवंबर को साउथ कोरियन कंपनी PUBG Corporation ने ऐलान किया है कि कंपनी भारत में PUBG MOBIE INDIA लॉन्च करने की तैयारी में है। पबजी के साथ अब टिक-टॉक भी वापस आ सकती है। चीनी ऐप टिक-टॉक ने यकीन जताया है कि सरकार से बातचीत करके इस ऐप पर लगा बैन हटवाया जा सकता है। Tik Tok इंडिया हेड निखिल गांधी ने भारत में टिक टॉक के कर्मचारियों को एक ईमेल किया है। जिसमें ये उम्मीद दिलाई गई है कि टिक-टॉक की भारत में वापसी के लिए पूरी कोशिश की जा रही है।


Also Read: संस्कृत को बढ़ावा देने की दिशा में योगी सरकार का बड़ा फैसला, 6800 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक सीखेंगे ये भाषा


इसलिए किया गया था बैन

आपको बता दें कि Tik Tok को भारत सरकार ने राष्ट्र सुरक्षा के तहत बैन कर दिया था और साथ ही इसका संबंध चीन के साथ सीमा विवाद भी एक बड़ा ही गम्भीर कारण था। हालांकि कंपनी सरकार से बातचीत कर रही है और इसी के आधार पर TIK Tok हेड की तरफ से यह साफ किया गया है कि ‘ हम सभी स्तर पर कानून का पालन करेंगे साथ ही इसमें डेटा सिक्योरिटी, हर तरह की प्राइवेसी रिक्वॉयरमेंट का भी पूरी तरह से पालन किया जाएगा। कंपनी ने अपनी तरफ से सरकार को क्लैरीफिकेशन दे दी है।



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )