लखनऊ : रेप के आरोपी टिकटॉकर ने जेल से छूटने पर निकाला जूलूस, Video बनाते हुए जमकर नाचा, अब जमानत रद्द करने की तैयारी

कुछ समय पहले ही लखनऊ के एक टिकटॉकर पर मुंबई की एक युवती से शारीरिक शोषण का आरोप लगा था. जिसके बाद हाल ही में आरोपी को जमानत मिली थी. पर अब जेल से बाहर आते ही आरोपी ने फिर कुछ ऐसा कर दिया कि उसका लंबा चालान काटा गया. इसके साथ ही उसकी जमानत भी रद्द करने की कवायद शुरू कर दी गई है. दरअसल रेप के मामले में लखनऊ जेल से छूटने वाले आरोपी ने नियम-कायदे की धज्जियां उड़ाईं. बाहर निकलने के साथ वह गाड़ियों के काफिले के साथ हुड़दंग करते हुए जुलूस निकाल रहा था. जिसका वीडियोे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियोे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

जानकारी के मुताबिक, रेप के आरोपी दिव्यांश तिवारी उर्फ राजन पंडित ने जेल से छूटते ही माला पहने हुए लक्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ सुशांत गोल्फ सिटी तक जुलूस निकाला. इसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. गाड़ियों के नंबर से 14500 रुपए का ऑनलाइन चालान भी किया गया है. वीडियो में रेप के आरोपी को किसी क्रांतिकारी की तरह फूलमालाओं से लाद कर गाड़ियों के काफिले में लाया गया. जिसके बाद अब राजन की बेल कैंसिलेशन के लिए लखनऊ पुलिस विभागीय कार्रवाई करेगी.

लखनऊ पुलिस के डीसीपी साउथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, रोड शो के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए दिव्यांश तिवारी उर्फ राजन पंडित पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकरण की कार्यवाही करते हुए , कुल 14500 का चालान किया गया है एवं जमानत निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

ये था मामला

अपनी शिकायत में पीड़िता ने बताया था कि एक प्रोजेक्ट के दौरान वह 2019 में दिव्यांश के संपर्क में आयी थी. दिव्यांश भी टिकटोक पर वीडियो बनाता था. उसने बताया कि वह व्यवसायी भी है. खुद का प्रोडक्शन हाउस है. वह फिल्में बना रहा है. दिव्यांश ने प्रेमजाल में फंसा लिया. उसने शादी का झांसा दिया और दो साल तक लिवइन रिलेशन में रहा. इस दौरान वह गर्भवती हो गई. दिव्यांश से शादी का दबाव बनाया तो उसने गर्भपात करा दिया.

इतना ही नहीं दिव्यांश शादी के नाम पर युवती को मारता पीटता था. युवती ने ये भी आरोप है कि इकाना स्टेडियम में हुए क्रिकेट मैच के दौरान उसने शो भी किया था. वह इंटरनेट मीडिया प्लेफार्म पर अपने वीडियो पोस्ट करती थी. उसके पास करीब 25 लाख रुपये थे. दिव्यांश ने फिल्म बनाने और अपनी मां के इलाज का झांसा देकर करीब 25 लाख रुपये भी ऐंठ लिए थे. इन आरोपों के बाद आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था.

Also Read: UP में असंगठित श्रमिकों को 5 लाख तक कैशलेस इलाज की सुविधा देगी योगी सरकार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )