बस्ती में अधिवक्ता के मुकदमे थोपने से तंग आकर बदमाशों ने की थी हत्या, दो आरोपी अरेस्ट

उत्तर प्रदेश की बस्ती पुलिस ने अधिवक्ता चंद्र शेखर यादव हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने वकील द्वारा उनके परिवार पर मुकदमें पर मुकदमें थोपने से आजिज आकर घटना को अंजाम देने का साजिश रचा था । पकड़े गए दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने स्कॉर्पियो और हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया है ।

परिजनों से मिलने घर जाने की फिराक में थे दोनों हत्यारोपी 

पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुए सीओ सदर सत्येन्द्र भूषण त्रिपाठी और सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि अधिवक्ता चंद्र शेखर यादव के हत्या मामले में हर्रैया पुलिस, स्वाट टीम एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दो अभियुक्तों को थाना खास मौजा के एकडंगी मोड़ से गिरफ्तार किया है । वह अपने परिजनों से मिलने घर जाने की फिराक में थे । पकड़े गए अभियुक्तों में क्षेत्र के खमरिया गंगाराम गांव के रहने वाले संदीप यादव उर्फ मोनू और अनुराग यादव उर्फ राघवेंद्र यादव शामिल हैं । पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के कब्जे से अपहरण व हत्या में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन व डंडे आदि बरामद किया है ।

अपहरण के बाद अधिवक्ता चंद्रशेखर पर स्कॉर्पियो चढ़ाकर किया था हत्या

पुलिस की पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि 25 जनवरी की रात 08 बजे अधिवक्ता चन्द्रशेखर यादव का थाना हरैया के बेलवार रोड से अपहरण करके थाना वाल्टरगंज क्षेत्र में ले गए थे और वहीं घटना को अंजाम दिया था । बताया कि अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव हमारे पूरे परिवार पर मुकदमें पर मुकदमें थोपते जा रहे थे और हम लोग आजिज आ चुके थे । जिसके कारण हम लोगों नें उनका अपहरण कर उनके ऊपर स्कार्पियो चढ़ाकर हत्या कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल आदित्य कुमार यादव अभी फरार चल रहा है । जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी । जबकि पूर्व में दो आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है । पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है।