TMC सांसद नुसरत जहां ने दिया बेटे को जन्म, पति निखिल जैन ने कहा था ‘मेरा बच्चा नहीं है’

बॉलीवुड: TMC की सांसद और बंगाल की एक्ट्रेस नुसरत जहां ने एक बेटे को जन्म दिया है. नुसरत जहां को Neotia हॉस्पिटल में पिछले दिनों ( 25 अगस्त ) को भर्ती कराया गया था. एक्टर यश दासगुप्ता नुसरत को अस्पताल लेकर आए थे. डिलीवरी से पहले नुसरत ने अपनी फोटो इंस्टा पर शेयर कर लिखा था- Faith Over Fear ❤️ #positivity #morningvibes. मां बनने के बाद नुसरत जहां को फैंस और सेलेब्स बधाई दे रहे हैं.


नुसरत जहां की शादी के बाद से उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी मामले सामने आये थे. नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी के बीच उनकी कई बेबी बंप फ्लॉन्ट की तस्वीरें सामने आई थी. जिसके बाद उनकी प्रेग्नेंसी की पुष्टि हुई. जब नुसरत की प्रेग्नेंसी का खुलासा हुआ इसी दौरान एक्ट्रेस के उनके पति निखिल जैन से अलगाव की भी बात सामने आई. निखिल जैन से नुसरत की शादी 2019 में हुई थी. लेकिन तनाव के बाद अब वे दोनों 2021 में अलग हो गए हैं.


 नुसरत जहां

नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी पर निखिल जैन का यह कहना था कि, उन्हें इस बारे में कुछ भी पता नहीं है. ना ही ये बच्चा उनका है. नुसरत जहां के इस बीच एक्टर यश दासगुप्ता संग अफेयर होने की बात सामने आई. हालांकि दोनों ने अपना रिलेशन अभी तक कंफर्म नहीं किया. नुसरत जहां और निखिल जैन ने पब्लिकली एक दूसरे पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. निखिल ने ही नुसरत और यश दासगुप्ता के अफेयर की तरफ इशारा किया था. हालांकि सीधे तौर पर निखिल ने यश का नाम नहीं लिया था. लेकिन ये इशारा जरूर किया था कि उनके रिश्ते में तनाव यश की वजह से आया.


नुसरत जहां ने निखिल से शादी की बात को अमान्य बताया था. अपने बयान में नुसरत ने कहा था- एक विदेशी जमीन पर होने के कारण, तुर्की मैरिज रेगुलेशन के अनुसार, शादी अमान्य है क्योंकि ये एक दो अलग-अलग धर्म के लोगों के बीच हुई शादी थी, इसलिए इसे भारत में इसे वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं निखिल का आरोप था कि नुसरत जहां शादी रजिस्टर कराने के बच रही थीं. उन्होंने कई बार नुसरत से शादी को रजिस्टर कराने को कहा था लेकिन नुसरत हमेशा इस बात को टालती रहीं.


Also Read: BB OTT: जीशान खान को हिंसक होने की मिली सज़ा, निशांत से हाथापाई पर घर से निकाले गए


Also Read: TV की संस्कारी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी ने बिकिनी में शेयर किया डांस Video, यूजर्स बोले- पगला गई!


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )