टीएमसी सांसद (TMC MP) और एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. खबर है कि वे प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं. हालांकि अभी इस बारे में नुसरत या उनकी टीम की तरफ से कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. हिंदुस्तान टाइम्स बंगला की रिपोर्ट की मानें तो नुसरत 6 महीने की प्रेग्नेंट हैं. इतना ही नहीं खबर ये भी है कि इस बारे में उनके पति निखिल जैन (Nikhil Jain) को कुछ नहीं पता है. वे पिछले कुछ महीनों से पति से भी अलग रह रही है. एक बांग्ला चैनल की मानें तो निखिल का कहना है कि उनकी शादी टूटने की कगार पर है. चैनल का दावा है कि निखिल और नुसरत पिछले साल के अंत से ही साथ नहीं रह रहे हैं.
![Nusrat Jahan And Nikhil Jain Are Married](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/188256-nikhil-jain.jpg)
पति बोले- मैं तो 6 महीने से नहीं मिला, मेरा बच्चा नहीं
वहीं एबीपी नंदा ने कोट किया है कि निखिल का कहना है कि उनकी शादी टूटने की कगार पर है और दोनों 6 महीने से साथ नहीं है तो बेबी उनका नहीं है. उन्होंने ये भी कहा है कि नुसरत और उनके बीच कॉन्टैक्ट भी नहीं निखिल ने दावा किया कि नुसरत की प्रेग्नेंसी की खबर से वह खुद भी हैरान हैं. निखिल ने एबीपी आनंदा से कहा कि उनकी और नुसरत की शादी टूट गई है और वे छह महीने से ज्यादा समय से साथ नहीं रह रहे हैं।. ऐसे में किसी भी तरह से ये बच्चा उनका नहीं है. निखिल ने ये भी कहा कि उनके और नुसरत के बीच कोई संपर्क नहीं है.
![On Raksha Bandhan, Nusrat Jahan was seen showing her Rakhi, people said - are you Muslim or... | NewsTrack English 1](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/hfg_5d569e4032a76.jpg)
यश दासगुप्ता और नुसरत के रिलेशन की खबरें चर्चा में
बता दें कि नुसरत ने साल 2019 में 19 जून को शादी की थी. दोनों ने इस्लाम, हिंदू और ईसाई धर्मों की परंपराओं के अनुसार शादी की थी. पिछले कुछ दिनों से नुसरत की बीजेपी कैंडिडेट यश दासगुप्ता के साथ रिलेशन की खबरें काफी सुर्खियों में हैं. दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है. हालांकि दोनों में से किसी ने इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है.
![Trinamool MP Nusrat Jahan's marriage in trouble, unfollows husband on Instagram | NewsFileOnline](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/Yash-Dasgupta-with-Nusrat-681x1024.jpg)
ममता बनर्जी ने की थी एक्सट्रा मैरिटल अफेयर की वकालत
बता दें कि नुसरत जहाँ की पार्टी टीएमसी की सुप्रीमो और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अतीत में महिलाओं के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वकालत कर चुकी हैं. ममता बनर्जी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके विचार इतने खुले है कि उन्होंने शादी-शुदा महिलाओं को अपनी पसंद के पुरुषों के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने की अनुमति दे दी है. ममता ने बांग्ला भाषा में कहा, ”मैं सभी गृहिणियों को यह बताना चाहती हूँ कि, यदि आप कभी भी एक्स्ट्रा-मैरिटल संबंध में रहना चाहती हैं, तो आप यह कर सकती हैं। इसके लिए मैं आपको अनुमति दूँगी.”
Also Read: विक्रांत मैसी ने ‘राधे मां’ से की यामी गौतम की तुलना, कंगना रनौत बोलीं- ‘लाओ मेरी चप्पल’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )