हुगली के ‘दाऊद इब्राहिम’ पर फिल्म बना रहे बंगाल के मंत्री, TMC सांसद Nusrat Jahan निभाएंगी अहम किरदार

बॉलीवुड: कुख्यात गैंगस्टर और ‘हुगली के दाऊद इब्राहिम’ नाम से प्रसिद्ध अपराधी ‘हुब्बा श्यामल’ के जीवन पर फ़िल्म बनने जा रही है. इस फ़िल्म को बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्या बसु द्वारा तैयार किया जा रहा हैं, ये एक्शन थ्रिलर फ़िल्म होगी. फ़िल्म के मुख्य किरदार में तृण मूल कांग्रेस सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां नजर आएंगी और एक्टर अबीर चट्टोपाध्याय होंगे.


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गैंगस्टर पर बन रही फिल्म की पटकथा में उसकी वास्तविक घटनाओं को दर्शाया जाएगा. हुब्बा श्यामल में एक्शन के साथ सस्पेंस का तड़का भी लगेगा.


कौन है हुब्बा श्यामल दास-
हुब्बा श्यामल दास 90 के दौर का एक खतरनाक गैंगस्टर था. जिसके नाम से पूरा हुगली जिला थर्राता था. उसे हुगली का दाऊद इब्राहिम भी कहा जाता था. सुपारी, लूट, किलिंग, मर्डर, फिरौती, रंगदारी, रेल डिब्बों में चोरी, ड्रग्स और नशीले पदार्थों की तस्करी जैसे कई आपराधिक मामलों में हुब्बा श्यामल दास शामिल थे.


आपको बता दें कि, आज से 10 साल पहले साल 2011 में हुब्बा श्यामल दास की हत्या कर दी गयी. हुगली के वैद्यबाटी में उसका शव बहुत ही बुरे हालातों में।मिला था. जानकारी के मुताबिक, रमेश महतो जो हुब्बा श्यामल का राइट हैंड था. हुब्बा के मरने के बाद उसने अलग गैंग बनाई और काम करने लगा था. फिलहाल, रमेश महतो जेल में बंद हैं.


फ़िल्म के कास्टिंग की बात करें तो इसमें लीड रोल में TMC सांसद नुसरत जहां, अबीर चट्टोपाध्याय, मधुरिमा बसक, अरना मुखर्जी, फाल्गुनी चट्टोपाध्याय, पॉलोमी बसु और लोकप्रिय बांग्लादेशी अभिनेता मोशर्रफ करीम नजर आने वाले हैं.


दमदम से 3 बार विधायक और ममता बनर्जी सरकार के नए मंत्रिमंडल में शिक्षा मंत्री बनाए गए ब्रत्या बसु के मुताबिक फिल्म हुब्बा श्यामल की कहानी में गैंगस्टर के सभी आपराधिक गतिविधियों को सच्चाई के साथ मनोरंजन की दृष्टि से पर्दे पर उतारा जाएगा.


Also Read: राम गोपाल वर्मा की लेस्बियन क्राइम Dangerous का ट्रेलर रिलीज, अप्सरा रानी-नैना गांगुली ने की बोल्डनेस की हदें पार


Also Read: Photos: Sakshi Dwivedi ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, बिकिनी तस्वीरें शेयर कर बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )