लोगों के साथ बैठक में व्यस्त थीं BJP प्रत्याशी, TMC कार्यकर्ताओं ने किया पथराव और बनाया बंधक

पश्चिम बंगाल से एक बार फिर से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी सामने आयी है. इस बार उनका हमला बीजेपी प्रत्याशी भारती घोष पर हुआ है. ये हमला पश्चिम मिदनापुर के घाटाल में हुआ है. इस घटना में कई और लोग भी घायल हुए हैं.


Also Read: बस्ती: मतदान से पहले कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार वाहन से बरामद हुए 24 लाख रुपए, जांच में जुटी पुलिस


घटना के मुताबिक देर रात भारती घोष को बदमाशों ने घेर लिया था. इसके बाद खबर मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और भारती घोष को छुड़ाया. चुनाव होने के सिर्फ एक दिन के अंतराल में दासपुर थाना के बैकंठपुर निर्मज्ञ मठ में बीजेपी प्रत्याशी भारती घोष एक बैठक कर रही थीं, इसी दौरान उन पर हमला कर दिया गया.


Also Read: BJP प्रत्याशी ने TMC कार्यकर्ताओं को धमकाया, बोली- घर से घसीटकर कुत्ते की मौत मारूंगी


बीजेपी प्रत्याशी भारती घोष के अनुसार उनको तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बंधक बनाया था. भारती घोष रात को करीब 30 लोगों के साथ बैठक में व्यस्त थीं तो इस दौरान मठ का गेट तोड़कर बदमाशों का एक दल घुस गया और बीजेपी समर्थकों के ऊपर हमला का दिया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लड़ाई हुई और एक दूसरे के ऊपर ईंट-पत्थर भी फेंके. इस घटना में दोनों पक्षों के सदस्य घायल हुए हैं. घायलों को दासपुर अस्पताल में ले जाया गया है.


Also Read: अमेरिकी पत्रिका ‘टाइम’ ने PM मोदी को बताया ‘India’s Divider In Chief’, लिखा- हिंसक भीड़ के साथी बने नरेंद्र मोदी


स्थानीय लोगों के अनुसार रात में घटना के दौरान करीब 200 तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उस मठ को घेर कर रखा था जहां पर भारती घोष थीं. दासपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती है और भारती घोष को छुड़ाती है. तृणमूल कांग्रेस की मांग है कि भारती घोष को गिरफ्तार किया जाए. दोनों पक्षों से पुलिस ने 38 लोगों को हिरासत में लिया है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )