Birthday Special : किसानों से लेकर Pulwama में शहीद जवानों के परिवार की मदद तक, हर कदम पर लोगों की मदद को आगे रहे मिस्टर खिलाड़ी

बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. हर कोई महज उनकी आवाज सुनके उन्हें पहचान सकता है. आज मिस्टर खिलाड़ी अपना 55 वां जन्मदिन मना रहे हैं. अक्षय कुमार एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी फिल्में सुपर हों या ना हो लेकिन फिर भी लोगों के मन में उनके प्रति प्यार कम नहीं होता. इसकी वजह है उनके द्वारा किए गए अच्छे काम. जी हां, अक्षय कुमार मुसीबत के समय में हमेशा आगे आकर लोगों की मदद करते हैं. चाहे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों तक मदद पहुंचानी हो या फिर सरकार की मदद करनी हो, मिस्टर खिलाड़ी हर कदम पर आगे से आगे रहे हैं. आइए आपको उनके द्वारा किए गए आठ बड़े कामों के बारे में बताते हैं.

जब बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए थे अक्षय

अक्षय कुमार ने 2 साल पहले बिहार और असम दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में एक-एक करोड़ रुपये दान किए थे.

सूखे से पीड़ित किसानों की भी आर्थिक मदद कर चुके हैं एक्टर

एक समय महाराष्ट्र में बारिश न होने के कारण सूखे के हालात बन गए थे जिससे किसानों का हाल बेहाल था. तब अक्षय ने किसानों की मदत के लिए कदम बढ़ाया था. महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित इलाकों के 180 पीड़ित परिवारों की अक्षय कुमार ने मदद की थी. उन्होंने 30 विधवाओं को 50 हजार से 1 लाख के चेक बांटे थे. कुल मिलाकर 90 लाख रुपये अक्षय ने पीड़ित किसानो के परिवारों को बांटे थे.

कोरोना महामारी के दौरान पीएम केयर्स फंड में दान किए थे पैसे

अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोनावायरस रिलीफ फंड में 25 करोड़ रुपये का योगदान दिया था. उन्होंने तब कहा था कि इस समय लोगों की जिंदगी बचाना ज्यादा जरूरी है. अक्षय के इस कदम की लोग जमकर तारीफ की थी. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्टर के इस नेक काम की सराहना की थी.

ट्रांसजेंडर की मदद के लिए आगे आए एक्टर

अक्षय कुमार ने भारत के ट्रांसजेंडर समुदाय की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया था. चेन्नई में ट्रांसजेंडर समुदाय को घर बनाने के लिए उन्होंने 1.5 करोड़ रुपये दान किए थे. उस दौरान अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ को लेकर चर्चा में थे जिसमें वो एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे थे.

एसिड अटैक सर्वाइवर का सहारा बने थे अक्षय कुमार

एसिड अटैक सर्वाइवर और एक्टिविस्ट लक्ष्मी अग्रवाल की मदद के लिए अक्षय कुमार आगे आए थे. अक्षय को जब लक्ष्मी के बारे में पता चला तो उन्होंने उनके बैंक अकाउंट में पांच लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए थे.

पुलवामा हमले में शहीद जवानों के परिवार के लिए आगे आए थे एक्टर

पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत से दुखी अक्षय कुमार ने भी उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया था. देश के जवानों के सपोर्ट में आवाज उठाने वाले अक्षय इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के लिए 5 करोड़ रुपये दान दिए थे. अक्षय ने भरतपुर के रहने वाले शहीद जीत राम गुर्जर की पत्नी को 15 लाख रुपये का दान दिया थे.

अक्षय कुमार ने शुरू किया था भारत के वीर नाम का ट्रस्ट

अक्षय कुमार ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय के सहयोग से ‘भारत के वीर’ नाम से एक वेबसाइट का निर्माण करवाया था, जिसके जरिए भारतीय सैनिकों और सुरक्षा बलों के परिवारों की मदद की जा सकती है. वेबसाइट के जरिए आम हो या फिर खास कोई भी शहीद सैनिकों के परिवारवालों के बैंक अकाउंट में सीधे पैसा ट्रांसफर कर सकता है. इस वेबसाइट की सफलता के बाद अब इसे एक कदम और आगे बढ़ाते हुए ट्रस्ट में तबदील कर दिया गया है.

कोविड महामारी से प्रभावित कलाकारों की मदद के लिए दान किए पैसे

अक्षय कुमार ने कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बीच संघर्ष कर रहे कलाकारों की मदद के लिए 50 लाख रुपये का दान दिया था. इसके अलावा उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने देश में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान करने का फ़ैसला किया था.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )