भोजपुरी सिनेस्टार और बीजेपी लोकसभा सांसद रवि किशन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। किसी समय में अपनी मां के लिए सारी खरीदने के लिए उन्होंने कई महीनों तक समाचार पत्र तक बेचे थे, आज उन्होंने ही अपनी मेहनत के बल पर ऐसा मुकाम हासिल किया है, जो युवाओं के लिए मिसाल बन गया है। आज वो अपना 53वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं। रवि का जन्म 17 जुलाई 1969 को मुंबई में हुआ था। वो आज जिस मुकाम पर हैं वो उन्हें आसानी से हासिल नहीं हुआ बल्कि यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। भोजपुरी के स्टार एक्टर को अपने बचपन में कभी भी अभिनय की दुनिया में आने का ख्याल तक नहीं आया था। नौटंकी में जरूरत के हिसाब से वे रोल करने लगे, इसके बाद एक्टिंग में दिलचस्पी बढ़ी तो फिर कैसा भी किरदार हो, उसे जी जान से निभाने लगे। इसी का नतीजा है कि वो कामयाबी के शिखर पर पहुंच गए।
मुंबई में ही हुआ था जन्म
जानकारी के मुताबिक, रवि किशन का जन्म मुंबई में ही हुआ था, लेकिन उनके पिता का बिजनेस बंद हो गया जिस वजह से उन्हें वापस अपने गांव जौनपुर जाना पड़ा। रवि किशन को सिनेमा का शुरू से ही बहुत शौक था। उन्हें एक्टिंग का ऐसा चस्का लगा कि वह रामलीला में सीता का किरदार निभाने लगे। उनके पिताजी को ये काम बेहद खटक रहा था। रवि किशन ने खुद एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया था कि अभिनय के शौक की वजह से कई दफा उन्हें पिता से मार भी खानी पड़ी है।
पिता के विरोध के बीच रवि किशन ने हीरो बनने का सपना देख लिया था। इसी विरोध के बीच 17 साल के रवि किशन मां से 500 रुपये लेकर मुंबई भाग आए। अपने सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने अपना घर और परिवार छोड़ दिया। रवि किशन ने एक बातचीत के दौरान कहा था, ‘उनकी मां ने उनके सपनों का हमेशा समर्थन किया है। उन्होंने बताया कि ये पैसे उनकी मां ने ही उन्हें दिए थे।’
कभी मां की साड़ी खरीदने के लिए बेचे थे न्यूज पेपर
रवि बचपन से ही कुछ बड़ा करना चाहते थे और वो सपना सच भी हुआ। आज रवि किशन किसी पहचान के मोहताज नहीं है। जनवरी 2022 तक उनकी कुल संपत्ति लगभग 2.5 मिलियन डॉलर यानी 18 करोड़ भारतीय रुपये होने का अनुमान है। उनकी मासिक आय 25 लाख के करीब बताई जाती है। रवि किशन ने गरीबी के दिन भी खूब देखें हैं और एक समय ऐसा भी था जब उनकी मां के पास साड़ी नहीं थी। तब उन्हें 75 रुपए की साड़ी खरीदने के लिए कई महीनों समाचार पत्र भी बेचने पड़े।
भोजपुरी फिल्मों का यह सितारा 2006 में बिग बॉस के जरिये हर घर में पहुंचा और अपने क्षेत्रीय लहजे से लोगों का प्रिय भी बन गया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उत्तर भारत के इस सितारे ने दक्षिण की फिल्मों में भी खलनायक की भूमिका निभाई तो वहां वे नायकों पर भारी पड़े। रवि किशन ने भोजपुरी फिल्मों से लेकर बॉलीवुड और टॉलीवुड तक का सफर। इसने न सिर्फ उन्हें मशहूर बनाया, बल्कि अमीर भी बनाया।
बात उनकी लव लाइफ की करें तो रवि किशन को बहुत छोटी एज में भी प्रीति पांडे से प्यार हो गया था और आज भी वो रिश्ता वैसा ही है। यही वजह है कि अभिनेता शादी से पहले उनकी पत्नी द्वारा उपहार दी गई घड़ी को आज भी सहेजकर रखते हैं। वे अपनी लाल रंग की पहली कार मारुति 800 के दिनों को भी याद करते हैं जो उन्होंने सेकंड हैंड ली थी।
लोकसभा चुनाव में दिया था संपत्ति का ब्योरा
अगर इनकी संपत्ति की बात करें तो एक चॉल के कमरे में 12 लोगों के साथ रहने वाले रवि किशन आज 12 कमरों के आलीशान घर के मालिक हैं। 2019 में सांसद बने रवि किशन गोरखपुर से चुनाव लड़े थे। अपने हलफनामे में उन्होंने उस वक्त खुद को 4 गाड़ियों का स्वामी बताया था, जिनमें मर्सडीज, बीएमडब्ल्यू, इनोवा और जगुआर शामिल हैं। वहीं उनके और उनकी पत्नी के नाम मुम्बई में कमर्शियल और रेजिडेंशियल मिलाकर कुल 13 करोड़ रुपये के भवन हैं, जिनका बाजार मूल्य आज 20 करोड़ रुपये से अधिक है। 2019 के बाद से उनकी आय और सम्पत्ति का मुख्य जरिया जहां एक्टिंग और इवेंट हैं, वहीं बतौर सांसद मिलने वाली मासिक 3.5 लाख रुपये की तनख्वाह व भत्ते भी शामिल हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )