आज है मां अन्नपूर्णा की जयंती, जानें पूजा की सही विधि और मुहूर्त

 

हमारे हिंदू धर्म में मां अन्नपूर्णा को पूजा जाता है. शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि संसार में अन्न जल की कमी होने पर मां पार्वती से अन्नपूर्णा का स्वरूप लिया था. ऐसे में मार्गशीर्ष पूर्णिमा तिथि के दिन मां अन्नपूर्णा प्रकट हुई थी. आज के दिन मां अन्नपूर्णा की विधिवत पूजा करने के साथ इस स्त्रोत का पाठ करना काफी अच्छा माना जाता है. माना जाता है कि अन्नपूर्णा स्त्रोत का पाठ करने से मां जल्द प्रसन्न होती है और धन धान्य, समृद्धि का आशीर्वाद देती है. आइए आपको बताते हैं मां अन्नपूर्णा की पूजा का सही मुहूर्त और तरीका.

अन्नपूर्णा जयंती 2022 मुहूर्त

मार्गशीर्ष शुक्ल पूर्णिमा ति​थि का प्रारंभ: 07 दिसंबर, सुबह 08 बजकर 01 मिनट से
मार्गशीर्ष शुक्ल पूर्णिमा ति​थि का समापन: 08 दिसंबर, सुबह 09 बजकर 37 मिनट पर
साध्य योग: आज सुबह से लेकर कल, तड़के 03 बजकर 12 मिनट तक
शुभ योग: 09 दिसंबर, तड़के 03 बजकर 12 मिनट से पूरे दिन
रोहिणी नक्षत्र: सुब​ह से लेकर दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक
मॄगशिरा नक्षत्र: आज दोपहर 12 बजकर 33 मिनट से देर रात 01 बजकर 44 मिनट तक
राहुकाल: दोपहर 01:31 बजे से दोपहर 02:49 बजे तक

अन्नपूर्णा जयंती 2022 पूजा का समय

शुभ-उत्तम मुहूर्त: सुबह 07 बजे से सुबह 08 बजकर 22 मिनट तक
अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: शाम 05 बजकर 24 मिनट से शाम 07 बजकर 07 मिनट तक

अन्नपूर्णा जयंती 2022 पूजा विधि

1. आज प्रात: उठने के बाद आप अपने रसोईघर और चूल्हे की साफ सफाई कर लें. फिर गंगाजल से उसे पवित्र कर लें

2. रसोईघर में मां अन्नपूर्णा का वास होता है, इसलिए इस दिन रसोईघर में ही पूजा होती है. स्नान आदि के बाद आप सुबह या शाम के समय में रसोई में एक स्थान पर सप्तधान्य रखें और उस पर माता अन्नपूर्णा की तस्वीर स्थापित कर दें. फिर कलश रखें.

3. अब मां अन्नपूर्णा को फूल, अक्षत्, धूप, दीप, मिठाई आदि अर्पित करते हुए पूजन करें. इसके बाद चूल्हे को टीका लगाएं, फूल, अक्षत्, हल्दी आदि अर्पित कर पूजन करें.

4. इसके बाद चूल्हे पर चावल की खीर बनाकर मां अन्नपूर्णा को भोग लगाएं. फिर उसे प्रसाद स्वरूप ग्रहण करें. आज के दिन अन्न की बर्बादी नहीं करते हैं.

5. पूजा के बाद मां अन्नपूर्णा से विनती करें कि वे सदैव अपनी कृपा बनाएं रखें ताकि घर में कभी धन-धान्य की कमी न हो

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )