Home Entertainment Bdy Special: ‘सेंसर बोर्ड को मिडिल फिंगर दिखाने से लेकर ऐश्वर्या को...

Bdy Special: ‘सेंसर बोर्ड को मिडिल फिंगर दिखाने से लेकर ऐश्वर्या को आंटी कहने तक’, ये हैं सोनम कपूर से जुड़े बड़े विवाद

आज बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनम कपूर अपना 37वां बर्थडे मना रहीं हैं। उनका जन्म 9 जून 1985 को मुंबई में ही हुआ था। सोनम का ये जन्मदिन बेहद ही खास है। क्योंकि इस बार वो शादी के 4 साल बाद सोनम मां बनने वाली हैं। सोनम उन बॉलीवुड सेलिब्रिटी में से हैं, जो अपने फैशन सेंस और एक्टिंग के साथ बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। जिस वजह से वो आए दिन ट्रोल्स का शिकार हो जाती हैं। इनके जीवन के कई ऐसे किस्से हैं जिस वजह से सोनम को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। आइए आज आपको इसी के बारे में बताते हैं।

ऐश्वर्या को कह दिया था आंटी

2009 में सोनम कपूर एक ब्रांड का हिस्सा बनी थीं, जिसका कई वर्षों तक ऐश्वर्या राय चेहरा थीं। ऐश्वर्या को ये बात पसंद नहीं आई थीं। ऐसे में जब एक इंटरव्यू के दौरान सोनम से सवाल किया गया, तो उन्होंने ऐश्वर्या राय को गुजरे जमाने की आंटी कह दिया। सोनम ने क्लियर करते हुए कहा था, ‘ऐश्वर्या ने मेरे पिता के साथ काम किया है, तो उन्हें आंटी ही बुलाऊंगी ना।’ फैंस को सोनम का ये कमेंट बिलकुल पसंद नहीं आया था और उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था
Aishwarya Rai was angry with Sonam Kapoor for this | ऐश्वर्या राय इस बात से सोनम कपूर से थीं नाराज, एक्ट्रेस से जुड़ी जानें ये 5 कंट्रोवर्सी | Patrika News

सेंसर बोर्ड को दिखाई थी मिडिल फिंगर

सोनम कपूर जब अपनी फिल्म ‘प्लेयर्स’ का प्रमोशन कर रही थी। इस दौरान उन्होंने मिडिल फिंगर दिखाकर सबको हैरान कर दिया था। उस वक्त उनके साथ मंच पर अभिषेक बच्चन और बिपाशा बसु भी मौजूद थी। सोनम ने एक सवाल पर मिडिल फिंगर दिखाते हुए कहा था कि मैं सेंसरशिप में यकीन नहीं करती हूं तो भले ही ये किसी को पसंद आए या नहीं मुझे इसकी परवाह नहीं है।’ सोनम के इस हरकत पर सेंसर बोर्ड ने भी आपत्ति जताई थी।
Sonam blasts censor for blurring middle finger - Hindustan Times

रणबीर बॉयफ्रेंड मटेरियल नहीं

सोनम कपूर और रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन दिनों दोनों के अफेयर की खूब खबरें आती थीं। ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान जब सोनम से रणबीर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘रणबीर बॉयफ्रेंड मटेरियल नहीं है। क्या लड़कियां उनको पसंद कर रही हैं, सच में? रणबीर एकदम सेक्सी नहीं है। वह मामा बॉय है, जिसके पैर के नाखून भी मां काटती हैं।’
When Sonam Kapoor admitted Koffee with Karan affected her relationship with Ranbir Kapoor - Hindustan Times

डेटिंग रूमर्स पर दिया ये बयान

एक इंटरव्यू के दौरान सोनम कपूर से पूछा गया था कि कोई भी फिल्म रिलीज होने से पहले एक्ट्रेस और एक्टर की डेटिंग की खबरें क्यों आती हैं। इस पर सोनम कपूर का कहना था कि सभी एक्टर अपनी पीआर टीम की मदद से ये डेटिंग रूमर्स क्रिएट करते हैं। दीपिका पादुकोण की पीआर टीम काफी जोश में रहती है।
sonam kapoor ahuja shares about her pregnancy journey says its been very tough to be a mommy slt | Sonam Kapoor ने प्रेग्नेंसी को बताया बेहद कठिन, कहा- हर दिन लेकर आता

परिणीति को दी थी ये सलाह

करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में जब सोनम कपूर से परिणीति चोपड़ा को लेकर सवाल किया गया, तो उनके जवाब से हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, करण जौहर ने परिणीति के फैशन को लेकर सवाल किया था, जिसके जवाब में सोनम ने कहा था कि परिणीति को टाइट कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
Throwback Thursday: Parineeti Chopra And Sonam Kapoor Reminisce Their Throwback 'Vacations'
After humiliating Sonam Kapoor, Shobhaa De tries to make amends
Also Read : IIFA अवॉर्ड में सलमान खान ने उड़ाया होस्ट का मजाक, लोग बोले – बहुत बदतमीज है ये तो

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange