आज है कंगना रनौत के शो LockUpp का ग्रैंड फिनाले, ट्रॉफी ही नहीं Winner को मिलेगा ये बड़ा इनाम

एमएक्स प्लेयर पर आने वाला एकता कपूर का शो टीआरपी का मामले में काफी धमाल मचा रहा है. शो में आए दिन कुछ ना कुछ विवादित होता रहता है. इस शो की होस्ट अभिनेत्री कंगना रनौत है. आज इस शो का फिनाले है जिसका शो के फैंस को काफी इंतेजार है. सायशा के एलिमिनेशन के साथ प्रिंस नरूला, मुनव्वर फारुकी, शिवम शर्मा, अंजलि अरोड़ा, आजमा फलाह और पायल रोहतगी अब शो के बचे हैं. इन सबके बीच ट्रॉफी जीतने के लिए कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. अब देखने वाली बाद होगी कि ये शो कौन जीतता है.

ये हैं शो के फाइनलिस्ट

जानकारी के मुताबिक, एकता कपूर के शो लॉकअप का 7 मई यानी कि आज ग्रैंड फिनाले है. जिसे खुद कंगना रनौत होस्ट करेंगी और फिनाले के विनर की घोषणा भी करेंगी. साथ ही शो में पूर्व कंटेस्टेंट भी हिस्सा लेंगे. फिलहाल लॉक अप में मुनव्वर फारुकी, शिवम शर्मा, पायल रोहतगी, आजमा फल्लाह, प्रिंस नरूला, अंजलि अरोड़ा, सायशा शिंदे टॉप 7 में बने हुए हैं.

Image

लॉकअप’ के सबसे पहले फाइनलिस्ट शिवम शर्मा बने थे. जिन्होंने एरेना टास्क में बाकी कैदियों को हराते हुए अपने सिर पर यह ताज सजाया था. मुनव्वर फारुखी के रूप में ‘लॉकअप’ को अपना दूसरा फाइनलिस्ट मिला था.वहीं शो के तीसरे फाइनलिस्ट प्रिंस नरुला बने. जबकि आजमा फल्लाह शो की चौथी, अंजली अरोड़ा पांचवीं और पायल रोहतगी छठी फाइनलिस्ट बनी. इन सभी कंटेस्टेंट ने अपनी कड़ी मेहनत से शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई है.

फाइनल विनर को मिलेगा यह तोहफा

शो के ग्रैंड फिनाले अब कुछ ही घंटे रह गए हैं. 7 मई को लॉकअप का विनर चुना जाएगा. मीडिया रिपोर्ट की माने तो, शो के विजेता को 25 लाख रुपये की इनामी राशि मिलेगी और वह एक शानदार कार से घर जा सकता है. इसके अलावा एकता कपूर अपने अगले शो में विनर को लीड रोल दे सकती हैं. हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Also Read : बेटी और पत्नी को मिल रही रेप की धमकी, खेसारी लाल यादव ने DIG को लगाया फोन, नहीं मिला जवाब

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )