UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Mandir) में आयोजित रामकथा समापन समारोह में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोहिया समाजवादी थे, लेकिन आज के समाजवादी रामभक्तों पर गोली चलाते हैं और फिर भी लोहिया का नाम जपते हैं। उन्होंने कहा, जब व्यक्ति के आचार और विचार में समन्वय नहीं होता, तो उसकी दुर्गति तय है। और जो राम का विरोधी है, उसकी तो दुर्गति निश्चित रूप से होती है।
राम, कृष्ण और शंकर से जुड़ा है भारत का अस्तित्व
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि भारत की पहचान राम, कृष्ण और भगवान शंकर से है। उन्होंने कहा, इनके बिना भारत का पत्ता भी नहीं हिल सकता। हमने इन्हें अपने जीवन का हिस्सा माना है। यही बात डॉ. लोहिया ने भी आजादी के बाद कही थी। जब उनसे पूछा गया कि भारत कब तक एक रहेगा, तो उन्होंने कहा कि जब तक भारत में राम, कृष्ण और शंकर की पूजा होती रहेगी, तब तक कोई भी भारत का कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
रामायण मेलों की शुरुआत डॉ. लोहिया ने कराई
मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि देश में रामायण मेलों की शुरुआत करने का श्रेय भी डॉ. लोहिया को ही जाता है। उन्होंने कहा कि डॉ. लोहिया न केवल एक प्रखर समाजवादी थे, बल्कि उन्होंने भारतीय संस्कृति और परंपरा को भी महत्व दिया। आज के समाजवादियों को यह सीखना चाहिए कि लोहिया रामायण से जुड़े आयोजनों के पक्षधर थे, न कि रामभक्तों पर हमला करने वाले।
रामकथा और वक्ता के शुद्ध चरित्र की महत्ता पर बल
समारोह में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की कथा तभी प्रभावशाली होती है, जब उसे कहने वाला भीतर से शुद्ध हो। उन्होंने रामकथा वाचक शांतनु जी महाराज की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने सात दिनों तक पूरी निष्ठा से कथा सुनाई। इस मौके पर भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी.वाई. चंद्रचूड़ गवई ने भी मंच से मुख्यमंत्री योगी के कार्यों की जमकर सराहना की।