Tokyo Olympics 2020: 41 साल बाद भारत ने रचा इतिहास, पुरूष हॉकी टीम ने जीता कांस्य पदक

स्पोर्ट्स: भारत इस साल 4 मेडल अपने नाम पक्का कर चूका है. वहीँ हॉकी में भारत ने आखिरी बार 1980 में ओलंपिक मेडल जीता था, 41 साल बाद हॉकी में इस साल मनप्रीत एंड कंपनी ने मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. इस हॉकी मैच के दौरान भारत ने जर्मनी को करीब 5-3 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्ज़ा कर लिया है. हॉकी में भारत का यह 12वां ओलंपिक मेडल है. अभी तक भारत ने करीब पहले हॉकी में आठ गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रोन्ज ओलंपिक मेडल जीत चुका है. पहले क्वार्टर में 0-1 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने वापसी की. सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम ने बेल्जियम के खिलाफ की गई गलितियों से सबक लेते हुए इस मैच में बेहतर प्रदर्शन किया. भारत की ओर से सिमरनजीत सिंह ने दो, जबकि हरमनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह और रुपिंदर पाल सिंह ने एक-एक गोल किए.




आपको बता दें, की पहले क्वार्टर में 0-1 से पिछड़ने के बाद दूसरे क्वार्टर में स्कोर 3-3 का हो गया था. वहीँ तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम जर्मनी में हावी होकर खेली और टीम का इसका फायदा मिला है. पहले क्वार्टर का स्कोर 0-1 था, फिर दूसरे क्वार्टर में स्कोर 3-3 का रहा. तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने जबर्दस्त पलटवार करते हुए स्कोर 5-3 कर दिया. चौथे क्वार्टर की शुरुआत में ही जर्मनी ने गोल दागकर स्कोर 4-5 कर दिया. श्रीजेश ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन किया और जर्मनी के गोल के मौकों को नाकाम किया. आखिरी के तीन मिनट में भारत ने एक और पेनाल्टी कॉर्नर जर्मनी को दिया. श्रीजेश और भारतीय डिफेंडर्स ने जर्मनी को इस मौके का फायदा नहीं उठाने दिया. भारत को सेमीफाइनल में बेल्जियम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जबकि जर्मनी को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था.


Also Read: Tokyo Olympics 2020: हार के बाद भी लवलीना ने रचा इतिहास, ओलंपिक में मेडल जीतने वाली बनीं तीसरी महिला बॉक्सर


Also read: Mirabai Chanu Wins Silver Medal: बचपन में बीनती थीं लकड़ियां, बजरंग बली और शिव भक्त हैं मीराबाई चानू, मुंह जुबानी याद है हनुमान चालीसा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )