उत्तर प्रदेश (UP) में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. शासन ने गुरूवार की देर शाम कुल 12 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर (12 IPS Transfer) कर दिया है. इस लिस्ट के आने से कुछ ही समय पहले नोएडा जिले के एसीपी का भी तबादला कर दिया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक राजा श्रीवास्तव ने गुरुवार को आदेश जारी करते इन सभी को 7 दिन के अवकाश के बाद कार्यभार संभालने का आदेश दिया है.
इनको मिला तबादला
जानकारी के मुताबिक, जिन पुलिस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है. उनमें श्रुति श्रीवास्तव सहायक पुलिस आयुक्त कानपुर नगर, शिवा सिंह सहायक पुलिस आयुक्त वाराणसी, शक्ति मोहन अवस्थी सहायक पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, पुनीत द्विवेदी सहायक पुलिस अधीक्षक अलीगढ़, पाटिल निमिष दशरथ एसपी गाजियाबाद, मानुष पारीक सहायक पुलिस अधीक्षक गोरखपुर, चिराग जैन सहायक पुलिस अधीक्षक प्रयागराज, आयुष विक्रम सिंह सहायक पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर, चंद्रकांत मीणा सहायक पुलिस अधीक्षक बरेली, अनुकृति शर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर, अमित कुमावत सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ बनाए गए हैं.
नोएडा के एसीपी भी बदले गए
शासन में 2007 बैच के आईपीएस अफसर रविशंकर छवि को गौतमबुद्ध नगर का अपर पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है. रविशंकर छवि उत्तर प्रदेश पुलिस कैडर में उपमहानिरीक्षक हैं. वह अभी कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं में तैनात थे. अब उन्हें लव कुमार के स्थान पर गौतमबुद्ध नगर भेजा गया है.
Also read : कौशांबी: कांस्टेबल ने महिला सिपाही से किया दुष्कर्म, फिर कराया गर्भपात, शिकायत करने पर पीड़िता ही सस्पेंड