Box Office: टोटल धमाल मचा रही बड़े परदे पर धमाल, इतने करोड़ का बम्पर कलेक्शन

बॉलीवुड: धमाल सीरीज की नई फिल्म टोटल धमाल जिसमें अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं. 22 रवरी को रिलीज हुई टोटल धमाल का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन शानदार रहा है. फिल्म ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर टोटल धमाल कर दिखाया है. दरअसल मल्टीस्टारर फिल्म टोटल धमाल का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 62 करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच चुका है. वो दिन भी दूर नहीं है जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जादूई आंकड़ा पार कर 100 करोड़ की क्लब में शामिल हो जाएगी.


दरअसल, फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म टोटल धमाल के कलेक्शन की जानकारी शेयर की है. तरण आदर्श फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है टोटल धमाल ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 25.50 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई की है. जबकि इससे पहले शनिवार को टोटल धमाल ने 20.40 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 16.50 करोड़ रुपए रहा था.


देखिये फिल्म एनालिस्ट तरन आदर्श द्वारा की गई ट्वीट पोस्ट…




Image result for total dhamaal

Also Read: सनी लियोनी की इस पोस्ट को देखकर खुले रह गए फैंस के मुंह, देखें वायरल पोस्ट


इस तरह इन तीन दिनों में अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल बॉक्स ऑफिस पर कुल 62.40 करोड़ रुपए जुटा चुकी है. इसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है. वहीं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई का ग्राफ इसी तरह हर रोज बढ़ता गया तो टोटल धमाल जल्द ही कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकती है.


Also Read: OMG! पूनम पांडे की इस पोस्ट को देखकर फैंस के छूटे पसीने


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )