मुरादाबाद : नो एंट्री में जाने से रोका तो चालक ने PRD जवान और सिपाही पर की ट्रैक्टर चढ़ने की कोशिश, गिरफ्तार

 

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक ट्रैक्टर चालक ने पीआरडी जवान और सिपाही पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। दरअसल, कावड़ यात्रा के चलते कई जगह भरी वाहनों के निकलने पर रोक लगी हुई है। ऐसे में जब एक ट्रैक्टर चालक को पीआरडी जवान और सिपाही ने रोका तो उसने भड़के हुए दोनों को कुचलने का प्रयास किया। इसके बाद दोनों ने चालक को पकड़ लिया। इसके बाद उससे पूछताछ की। सूचना मिलने पर कटघर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद जिले में कटघर थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि रविवार को पीआरडी जवान और सिपाही की ड्यूटी कोहिनूर तिराहे पर यातायात व्यवस्था में लगी थी। कांवड़ यात्रा की वजह से कोहिनूर तिराहे से करूला की ओर भारी वाहनों की एंट्री बंद थी। इस दौरान चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर आ गया। सिपाही के साथ ड्यूटी में मौजूद पीआरडी जवान राज कुमार ने ट्रैक्टर रुकवाने की कोशिश की, लेकिन चालक नहीं माना। उसने ट्रैक्टर करूला की ओर दौड़ा दिया। सिपाही मदन मोहन ने भी रोकने का प्रयास किया।

जेल भेजा गया आरोपी

इस दौरान चालक ने सिपाही और पीआरडी जवान पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। सिपाही का कहना है कि इस घटना में वह बाल-बाल बच गए। इसके बाद दोनों ने चालक को पकड़ लिया। इसके बाद उससे पूछताछ की। तब आरोपी चालक ने अपना नाम रिजवान बताया। सूचना मिलने पर कटघर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद आरोपी को थाने भेज दिया गया। कटघर थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश, अभद्रता, सरकारी कार्य में बांधा डालने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपी चालक को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Also read: कुशीनगर : बाइक पर निकलीं प्रियंका गांधी, पीछे-पीछे दौड़ते रहे दारोगा-सिपाही, Video वायरल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )