यूपी में होने वाले सड़क हादसों में कमी आती दिखाई नहीं दे रही है। मामला वाराणसी का है, जहां एक ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद सिपाही की हालत काफी गंभीर है। जिस वजह से उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायल सिपाही की तहरीर पर वाहन और अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लालपुर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जल्द ही वाहन चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।
लहुलुहान हुए सिपाही
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के ट्रैफिक पुलिस लाइन में आरक्षी के पद पर कार्यरत कर्मवीर सोमवार को संकुल भवन ताड़ी खाना तिराहा के पास ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार मैजिक (यूपी 65 डीटी 2172) ने पीछे से कर्मवीर को टक्कर मार दी और फरार हो गया। सड़क पर उछलकर गिरने के कारण कर्मवीर लहूलुहान हो गए।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
जिस पर वहां मौके पर साथ में ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल जगदीश चौहान, सिपाही बृजेश चौहान और रामेश्वर तिवारी ने आननफानन घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां स्थिति गंभीर होने पर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस टीम आरोपी फरार वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।
Also Read: इलाहाबाद HC का मोहम्मद जुबैर को झटका, FIR नहीं होगी रद्द, हिंदू संतों को बताया था ‘हेट मांगर’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )